School Prahari ( स्कूल प्रहरी)

गुरुवार, 20 जून 2024

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

 बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।


कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ^^Another Chance^^ (एक और मौका) पोयम के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, हमें अपनी गलतियों को सुधार करते हुए सदैव आगे बढ़ते रहना चाहिए। इससे आपको नये अवसर मिलेंगे। भविष्य से भेंट कार्यक्रम अंतर्गत आज कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ग्राम दर्यापुर के शासकीय उ.मा.विद्यालय की कक्षा 8 वीं के विद्यार्थियों से चर्चा एवं भेंट करने पहुँची। उन्होंने स्कूल में विद्यार्थियों से सवाल-जवाब भी किये। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने शाला में बच्चों की उपस्थिति के संबंध में शिक्षकों से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।



बच्चों ने सुनाई एबीसीडी, हल किये सवाल

इसी श्रृंखला में अन्य अधिकारियों ने भी अपने-अपने आवंटित विद्यालयों में जाकर बच्चों को पढ़ाया। बच्चों को पुस्तकें भेंट करते हुए शिक्षा का महत्व भी बताया। स्कूल में उपस्थित स्टॉफ से चर्चा भी की गई। इस दौरान स्कूलों में किसी अधिकारी ने गणित तो किसी ने सांईस, हिन्दी, इंग्लिश इत्यादि विषय पढ़ायें। बच्चों से गणित के सवाल भी हल करवायें। वहीं छोटे बच्चों से गिनतियाँं, अनार-आम, एबीसीडी पूछी गई, बच्चों ने बडे़़ ही उत्साह के साथ जवाब भी दिये। बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने एवं मोबाईल का कम उपयोग करने सहित अन्य सामान्य जानकारियां भी दी गई।




पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने ग्राम फोफनार में "स्कूल चले हम" अभियान के अंतर्गत "भविष्य से भेंट " कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यार्थियों को संबोधित किया

 पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने ग्राम फोफनार में "स्कूल चले हम" अभियान के अंतर्गत "भविष्य से भेंट " कार्यक्रम में शामिल होकर  विद्यार्थियों को संबोधित किया


बुरहानपुर- भविष्य से भेट कार्यक्रम में स्कूल चले अभियान ओर जल गंगा संवर्धन एवं वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत धनु श्रावण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फोपनार में कार्यक्रम हुआ जिसमें विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्र की विधायक अर्चना चिटनीस दीदी ने बिल्वपत्र ओर जामुन का पौधा वृक्षारोपण कर जलगंगा संवर्धन एवं स्कूल चले अभियान के तहत भविष्य से भेट कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।



सर्वप्रथम दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम की सुरवात हुई तत्पश्चात संकुलप्राचार्य प्रकाश प्रजापति ओर पर्यावरण मित्र संजय राठौड़ द्वारा विधायक अर्चना दीदी का बिल्वपत्र का पौधा देकर स्वागत किया गया   विद्यार्थियों ने पर्यावरण पर गीत और कविता प्रस्तुत किये 



अर्चना चिटनीस ने बताया स्वयं के लिए तो हर कोई जीता है पर जो औरो के लिए सेवा कार्य करता है उनका जीवन धन्य है ।पेड़ हमे यही सिखाता है। दीदी ने कहा  हम जल बना नही सकते किन्तु बचा तो सकते है हम जल का भरपूर उपयोग कर रहे है किंतु भविष्य को देखते हुए जल का संरक्षण भी जरूरी है इसके लिए हमे जल को जमीन में संचय करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर जल संरक्षण का पुनीत कार्य करना चाहिए 



 संकुल प्राचार्य प्रकाश प्रजापति ने बताया जलगंगा संवर्धन अंतर्गत वर्षाऋतु में स्कूल परिसर का पूरा पानी का स्टोर शाला परिसर में बनी बावड़ियों में होता है जिससे परिसर में बंद ट्यूबेल रिचार्ज हो गई ।



वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्यात सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा आईसीटी लेब में विद्यार्थियों से भविष्य से भेट अंतर्गत चर्चा की गई दीदी ओर सेवानिवृत्त जगदीश जुनागड़े सर द्वारा विद्यार्थियों को रजिस्टर ओर पेन भेट किये गए इस दौरान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटील सरपंच प्रतिनिधि प्रेमसिंग डावर नितिन पाटिल मुरलीधर पाटिल डीपीसी रविन्द्र महाजन योगेश पाटिल जनपद सदस्य संजय पाटिल वैभव महाजन किरण महाजन जयकुमार जैन सहित संकुल फोपनार के शिक्षक और विद्यार्थी ओर ग्रामीण उपस्थित थे





शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दापोरा में प्रवेशोत्सव मनाया गया।

 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दापोरा में प्रवेशोत्सव मनाया गया।


शाहपुर- ग्राम दापोरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया। प्रवेश उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य श्रीमती अर्चना मौनी, एवम वरिष्ठ शिक्षक भगवानदास खंगार ने सरस्वती पूजन किया। छात्राओ ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।



मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य श्रीमती अर्चना मौनी ने नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर एवम पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। एवम छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें वितरित की। इस अवसर पर शिक्षक गण सर्वश्री सुनील चांदौड़े, अनिल पवार, बलवंत माली, विजय गावंडे, रेखा महाजन, हेमलता कछवाए, रेणु पवार, रेखा साहु, माधुरी पाटील सहित शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री कमलेश पंजराये ने किया एवम आभार प्रदर्शन श्री विजय दामोदरे ने किया।






कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में मनाया गया प्रवेशोत्सव

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में मनाया गया प्रवेशोत्सव


बुरहानपुर- संकुल केंद्र  डोईफोडिया अंतर्गत कस्तूरबा बालिका छात्रावास में प्रवेशोत्सव मनाया गया। नव प्रवेशी छात्राओं का तिलक एवं पुष्प माला पहनकर अभिनंदन किया गया। साथ ही उन्हें निशुल्क यूनिफॉर्म तथा पाठ्य पुस्तकों का भी विवरण किया गया।



 इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती गंगाबाई,नोडल अधिकारी श्री जे एल खंडेल, जन शिक्षक रमेश पवार, नानक पवार , बाल पांडे सर, नितिन परिहार, खान सर, अधीक्षिका श्रीमती सुगना टोरिया, सहायक अधीक्षिका ज्योति गढ़वाल सहित सभी कर्मचारी एवं छात्रों के पालकगण उपस्थित थे। छात्राओं को विशेष भोज के अंतर्गत काजू पनीर खीर पुरी विशेष भजन कराया गया सभी छात्राओं में हर्ष का माहौल था।



मंगलवार, 18 जून 2024

शासकीय आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास खकनार में मनाया गया प्रवेशोत्सव

 शासकीय आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास खकनार में मनाया गया प्रवेशोत्सव


 बुरहानपुर- आज शैक्षणिक सत्र के प्रथम दिन शासकीय आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास खकनार में मनाया गया प्रवेशोत्सव मनाया गया। 



इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक कुंदन जावले ने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। साथ ही आज विद्यार्थियों को विशेष भोज के अंतर्गत खीर पूरी एवं सब्जी का भोजन दिया गया सभी विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया।



सोमवार, 17 जून 2024

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिले में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया



बुरहानपुर-


दशहरा गायत्री जयंती के शुभ अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ बुरहानपुर में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा पूरे प्रदेश की स्कूलों में ली जारही भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में बुरहानपुर जिले में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया


गायत्री परिवार के मेघराज महाजन ने बताया जिले के 8 हजार विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा दी थी जिसमे कक्षा 5 वी से 12 वी में जिले में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें विद्यार्थियों के माता पिता और प्राचार्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


मनोज तिवारी ओर नारायण पाटिल ने बताया भारतीय ज्ञान परीक्षा विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से परिचय कराकर ज्ञान कला कौशल नैतिक शिक्षा योग स्वास्थ्य महापुरुषों की जीवनी एवं सामान्य ज्ञान को पढ़कर जीवन मे आत्मसाथ करने के उद्देश्य से लिया जाता है 

गंगा दशहरा गायत्री जयंती ओर वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के महाप्रयाण दिवस पर वंसत मोंडे ने गुरु गंगा गायत्री पर ऋषिचिन्तन प्रकट किए ।

पुरस्कार वितरण गायत्री परिवार के वसंत मोंडे सुंदरलाल चौधरी पवन बंका नारायण पाटिल पर्यावरण मित्र संजय राठौड़ मेघराज महाजन प्रशांत त्रिवेदी दिनेश सुगंधि अरुण महाजन विजय पेशवानी जय चौधरी इनके द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

सोमवार, 21 अगस्त 2023

शासकीय कन्या उमा विद्यालय बुरहानपुर में विकासखंड स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

 आज दिनांक 21 अगस्त 2023 को सावित्रीबाई फुले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर में शिक्षक दिवस 2023 के परिपेक्ष में विकासखंड स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन शाला प्राचार्य श्रीमती नीना गुप्ता के संयोजन में किया गया।

इस आयोजन में पांच पुरुष शिक्षकों ने एवं एक महिला शिक्षिका ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया। शिक्षक संगोष्ठी का विषय राष्ट्रीय लक्ष्यों के परिपेक्ष में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन पर प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी के निर्णायक गण विकासखंड शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर श्री सुधाकर माकुंदे, सेवानिवृत्त प्राचार्य श्रीमती निरुपमा कमाल भरतिया तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय धूलकोट के प्राचार्य श्री अशोक गणवीर के निर्णय के आधार पर पुरुष वर्ग में सावित्रीबाई फुले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर के व्याख्याता श्री संजय कुमार राऊत को प्रथम स्थान पर चयनित किया गया।

महिला वर्ग में शासकीय हाई स्कूल पातोंडा की शिक्षिका श्रीमती मुक्ता जायसवाल को प्रथम स्थान पर चयनित किया गया। संचालन सावित्रीबाई फुले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर के व्याख्याता विजय कुमार अग्नानी ने किया। प्राचार्य श्रीमती नीना गुप्ता ने सभी उपस्थित जनों का आभार माना।


शनिवार, 19 अगस्त 2023

अर्वाचीन इंडिया स्कूल के विद्यार्थियों का संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन, 21 अगस्त को इन्दौर में होगा फुटबॉल का महासंग्राम, अंडर 14 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिया उत्कृष्ठ प्रदर्शन



बुरहानपुर। शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को जिला खेल अधिकारी गोपाल चौधरी एवं शिक्षक जगन्नाथ पाटील के नेतृत्व में बुरहानपुर के स्टेडियम ग्राउंड पर फुटबॉल अंडर 14 बालक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बुरहानपुर की सभी स्कूल के विद्यार्थियों की फुटबॉल टीम ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें अर्वाचीन इंडिया स्कूल की टीम ने सेमिफाईनल में नेपानगर की कॉन्वेंट स्कूल टीम को हराकर फाईनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। फाईनल में अर्वाचीन इंडिया स्कूल की टीम का शानदार प्रदर्शन देखते हुए निर्णायकों द्वारा 6 विद्यार्थियों का संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया। जिसमें राज पाटील, अरविक जाधव, युवराज जोशी, समर्थ श्रीमाली, मोहिश परमार, रोहित चौधरी का चयन हुआ। जो 21 अगस्त सोमवार को इन्दौर में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बुरहानपुर जिले एवं अर्वाचीन इंडिया स्कूल का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यार्थियों की इस उपलब्धी पर संस्था संचालक अमित मिश्रा, राखी मिश्रा, ऐकडमिक हेड दिप्ती पोढियन, फुटबॉल कोच सुरेन्द्र शर्मा एवं मयूर धाबे के साथ सभी शिक्षक–शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इन्दौर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता हेतु शुभमाकनाएं प्रेषित की। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी गौरव चौहान दे दी।

शाहपुर थाना प्रभारी श्रीअखिलेश मिश्रा एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी कु. अश्मिरा मिश्रा ने सूर्य पुंज एज्युकेशनल एकेडमी में स्व. उमराव सिंह चंदेल शूटिंग क्लब की ली जानकारी

 शाहपुर के नवनियुक्त थाना प्रभारी श्री अखिलेश मिश्रा जी ने अपनी सुपुत्री कु. अश्मिरा अखिलेश मिश्रा के साथ सूर्य पुंज एज्युकेशनल एकेडमी , शाहपुर का स्वेच्छा विजिट किया |


कु. अश्मिरा मिश्रा ने बहुत कम आयु में शूटिंग जैसे खेल में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनेक उपलब्धियाँ प्राप्त की है | जिसमे राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में विजेता होने के साथ ही वे  4 राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता खेल चुकी है एवं जर्मनी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी है |

इतनी कम उम्र में कु. अश्मिरा मिश्रा द्वारा अर्जित यह सभी उपलब्धियाँ हमारे विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेंगी | कु. अश्मिरा मिश्रा की इन उपलब्धियों की के लिए प्राचार्य श्री अभिजीत गोरे सर ने संस्था के संस्थापक – अध्यक्ष समाजसेवी व शिक्षाविद श्रीमान महेश सिंह सूर्यकांत सिंह चौहान व विद्यालय परिवार की ओर से कु. अश्मिरा मिश्रा  एवं उनके पिता थाना प्रभारी श्री अखिलेश मिश्रा जी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत – सत्कार  किया  | साथ ही विद्यालय के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए , विद्यालय भ्रमण करवाया | जहाँ आपने सर्वप्रथम विद्यालय प्रागंण में ही संचालित स्वतंत्रता सेनानी स्व. उमराव सिंह चंदेल शूटिंग क्लब के विषय में जानकारी लेते हुए , शूटिंग क्लब में शूटिंग कर हाथ आजमाए |  शूटिंग क्लब के साथ ही स्कूल प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही सभी सुविधाओ के विषय में प्राचार्य श्री अभिजीत गोरे सर से विस्तारपूर्वक चर्चा की| विद्यालय प्रशासन एवं संस्था के संस्थापक - अध्यक्ष महोदय श्रीमान महेश सिंह सूर्यकांत सिंह चौहान जी द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में उन्हें दी जा रही सुविधाओ एवं  शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे विभिन्न नवाचारो के विषय में जानकर वे काफी प्रभावित हुए तथा आदरणीय अध्यक्ष  के कार्यो एवं प्रयासों की सराहना करते हुए प्रसंशा की गई |

साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए श्री महेश सिंह चौहान जी के दूरदर्शी दृष्टिकोण के विषय में प्राचार्य महोदय जी से जानकर  , कहा गया की जमीन से जुड़कर संस्था में अध्यनरत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु  शिक्षा , संगीत , शूटिंग क्लब , खेलकूद , सांस्कृतिक व शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन आदि सुविधाएँ अपनी संस्था में प्रदान करते हुए , विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के जो प्रयास श्री महेश सिंह चौहान जी द्वारा किए जा रहे है वे अत्यंत प्रशंसनीय है एवं उन्हें दृष्टिगत रखते हुए हम यहाँ अध्यनरत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कमाना करते है | इसके लिए विद्यालय परिवार को शुभकामनाएँ प्रेषित करते है |

प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया गया मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान



 बुरहानपुर । बुरहानपुर प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे जिले की निजी शालाओ के 5वी 8वी 10वी 12वी की बोर्ड परीक्षाओ मे प्रदेश व जिले की प्रावीण्य सूची मे स्थान बनाने वाले  टॉपर्स विद्यार्थियो का सम्मान किया गया ।


बुरहानपुर प्रायवेट स्कूल वेल्फेयर एसोसिएशन जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें "ज्ञानदीप विद्यालय" के मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि आनंद चौकसे सर द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप शिक्षाविद आनन्द चौकसे  शामिल हुए । इस दौरान निजी स्कूलो के संचालक ,प्राचार्य सहित बडी संख्या मे विद्यार्थी उपस्थित थे।

बुरहानपुर प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जिले के समस्त मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें अभिनव बाल विद्या मंदिर के छात्रों का भी समावेश रहा। शिक्षाविद श्री आनंद प्रकाश चौकसी जी द्वारा जिस प्रकार से मनोबल बढ़ाया गया उसके लिए उनका हृदय से आभार , साथ ही साथ बुरहानपुर प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों का भी धन्यवाद जिनके द्वारा यह सराहनीय कार्य किया गया जिसमें जिले के समस्त मेधावी छात्र छात्राओं को एक मंच मिला आपस में बात करने का मौका मिला ।समस्त विद्यार्थियों अभिभावकों को सम्मान के लिए बहुत-बहुत बधाई।

जन्म दिवस पर शुरू की अनुकरणीय परम्परा,श्री रामचरितमानस ग्रंथ बांटकर मनाया जन्म दिवस




बुरहानपुर- एक तरफ लोग आधुनिकता के इस दौर में जन्म दिवस पर होटलों में पार्टियों कर फिजूल खर्ची कर हजारों रूपये पानी में यूँ ही बहा देते हैं वही कुछ लोग आज भी अपनी संस्कृति एवं संस्कारों  को अक्षुण्ण रखते हुए भारतीय परंपरा को जीवित रखने का प्रयास कर रहे हैं।  बुरहानपुर जिले की एकदंत विद्या मंदिर के संचालक श्री  प्रमोद गावंडे ने अपना जन्म दिवस बहुत ही सादगी पूर्ण मनाते हुए शिक्षकों में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। आपने जन्म दिवस पर सभी शिक्षकों को श्री रामचरितमानस ग्रंथ बांटकर शाला में एक परम्परा की शुरुआत की है।  पिछले वर्ष भी इन्होने जन्मोत्सव पर  श्रीमद्भगवद्गीता सभी शिक्षकों को भेंट स्वरूप दी थी। वे लोगों से भी आव्हान करते हैं कि जन्म दिवस पर या घर में अन्य मांगलिक कार्यों के अवसरों पर रिश्तेदारों को अपने धार्मिक ग्रंथों को आपस बांटे जाये ताकि सभी लोग, आजकल के बच्चे धर्म और संस्कृति के बारे में विस्तार से जाने और वे उसका अनुसरण करें।

सोमवार, 14 अगस्त 2023

राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने का काम भाजपा के कार्यकर्ता ही कर सकते हैं : सत्येन्द्र भूषण सिंह



बुरहानपुर। राष्ट्र और प्रदेश को परम वैभव पर ले जाने का काम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही कर सकते हैं। जब-जब भी आप दृढ़ निश्चय के साथ मैदान में उतरे हैं और मन लगाकर काम किया है, तब-तब पार्टी ने बहुमत से जीत हासिल की है। आने वाले विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में जीत के लिए आपको अभी से जुटना होगा, तभी राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचाने की हमारी संकल्पना पूरी होगी। 

यह बात वन राज्य निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह ने सोमवार को डोईफोडिया में नेपानगर  विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा भाजपा की केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है। भाजपा के शासनकाल में हर वर्ग की चिंता की गई है और उनका जीवन बदलने का काम किया गया है।

*भाजपा का कार्यकर्ता देवदुर्लभ है*

खंडवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2047 जब आए, तो भारत माता परम वैभव पर स्थापित हो। मध्यप्रदेश स्वर्णिम मध्यप्रदेश बने और भारत श्रेष्ठ भारत बने। इसके लिए 2023 का विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को जीतना जरूरी है। हमारा कार्यकर्ता देवदुर्लभ है, वह जब भी कोई संकल्प लेता है तो उसे पूरा भी करता है। चुनाव एक चुनौती की तरह होते हैं और सच्चा कार्यकर्ता वह है, जो इस चुनौती को स्वीकार करके विजय प्राप्त करता है। इसलिए आज से ही संकल्प लेकर जुट जाएं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में अमलूचल परिवर्तन आया है। आज पूरे देश व प्रदेश में अलग प्रकार का परिवर्तन दिखाई दे रहा है। आने वाले कल में भारत, श्रेष्ठ भारत बने, इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि आप सब कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़े भी हैं और लड़ाई भी है। 

*गरीब कल्याण की योजनाओं से गरीब का जीवन बदल रहा है*

सम्मलेन में नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रादेवी कास्डेकर ने कहा कि आज देश और प्रदेश में गरीब कल्याण की योजनाओं से गरीब का जीवन बदल रहा है। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार ने लाडली बहना योजना के अंतर्गत सवा करोड़ बहनों को लाभ मिल रहा है। अभी बहनों को 1000 रूपए मिल रहे हैं, आगे चलकर  3000 रूपये बहनों को मिलने लगेंगे। उन्होंने कहा कि हमें उन सभी बहनों से संपर्क करना है। नेपानगर विधायक सुमित्रादेवी कास्डेकर के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा कारखेड़ा से डोईफोडिया निकाली गई। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। 

मुस्लिम बहनों ने विधायक का किया सम्मान

विधानसभा सम्मलेन के दौरान मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना की मुस्लिम लाभार्थी बहनों ने नेपानगर विधायक सुमित्रादेवी कास्डेकर का सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बहनों की चिंता मुख्यमंत्री ने की है। मुस्लिम बहनों ने दिल से दुआ देते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का हृदय से आभार माना। सम्मलेन में भाजपा की रीती नीति से प्रभावित होकर धुलकोट सरपंच सहित 600 से अधिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा।

जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे ने संबोधित करते हुए कहा कि आज भी देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का दूर-दूर तक कोई विकल्प नहीं है। सम्मलेन को मंडी बोर्ड उपाध्यक्ष सुश्री मंजू दादू ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य अनिल राठौर, जनपद अध्यक्ष पूजा दादू, प्रदीप जाधव, ओम चौकसे, सहित जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रतिलाल चिलात्रे ने किया। आभार नेपानगर विधानसभा सभा संयोजक राजेश चौहान ने माना।

शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

’आयोग आपके द्वार’’ ’म.प्र. मानव अधिकार आयोग ने बुरहानपुर में की जनसुनवाई’ ’16 मामले सुने गये, 11 मौके पर निराकृत-6 नये मामले भी मिले’



बुरहानपुर- मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने ’’’आयोग आपके द्वार कार्यक्रम’’’ के तहत  जिला पंचायत कार्यालय, बुरहानपुर के बैठक हॉल में आयोग में पहले से लम्बित और मौके पर मिले नये मामलों की जनसुनवाई की। आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं माननीय सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने पक्षकारों/आवेदकों व जिलाधिकारियों से रूबरू होकर कुल 16 मामलों की सुनवाई की। जनसुनवाई में कलेक्टर बुरहानपुर सुश्री भव्या मित्तल, एसपी श्री देवेन्द्र पाटीदार, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, म.प्रण् मानव अधिकार आयोग में बुरहानपुर जिले के मामलों के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित मानव अधिकार हनन मामलों से संबंधित विभागों के जिलाधिकारी एवं पक्षकार/आवेदक भी मौजूद थे। 

 बुरहानपुर की जनसुनवाई में आयोग द्वारा पहले से लंबित कुल 16 मामले सुने गये। इनमें से 11 मामले आयोग द्वारा मौके पर ही निराकृत कर दिये गये। शेष 05 मामलों में आयोग ने संबंधित विभागाधिकारियों को और अधिक गंभीरतापूर्वक जांचकर पुनः प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान ही आयोग को कुल 6 नये मामले भी प्राप्त हुये, इन्हें मौके पर ही पंजीबद्ध कर लिया गया।

मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत हुआ मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन


शासकीय सावित्रीबाई फुले कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत


मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ओके जानकारी देते हुए संस्था के प्राचार्य श्रीमती नीना गुप्ता मैडम ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं छात्रों में उत्साह देखा गया जिसमें उक्त प्रतियोगिता की प्रभारी श्रीमती माला बुंदेले एव श्रीमती वर्षा तायडे मैडम के मार्गदर्शन में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके परिणाम  तेहरीन मो. शकील ( प्रथम सुहाना शेख रफीक ( द्वितीय) आयशा सदफ (तृतीय) स्थान पर रहे।

शनिवार, 1 अप्रैल 2023

बुरहानपुर के लालबाग उर्दू स्कूल की एक छात्रा को मध्य प्रदेश उर्दू एकेडमी भोपाल ने किया पुरस्कृत


 बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर के उपनगर लालबाग में संचालित शासकीय उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रख्यात शायर मोहम्मद ताहिर अंसारी@ताहिर नक्काश ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उनके विद्यालय की एक प्रतिभावान छात्रा कुमारी सानिया शेख रशीद निवासी मामू कॉलोनी लालबाग बुरहानपुर को शैक्षणिक सत्र 2021 22 की वार्षिक परीक्षा में उर्दू अदब (उर्दू साहित्य) विषय में 96% अंक प्राप्त किए जाने पर मध्य प्रदेश उर्दू अकैडमी भोपाल द्वारा उक्त छात्रा को ₹ 1000 नगद  पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया है। इस उपलब्धि पर शाला प्राचार्य ताहिर नक्काश सहित समस्त टीचिंग नॉन टीचिंग स्टाफ ने पुरस्कृत छात्रा कुमारी सानिया को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस सम्मान के लिए संस्था प्राचार्य ताहिर नक्काश ने मध्य प्रदेश उर्दू एकेडमी भोपाल के संचालक पद पर पदस्थ अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायरा डॉ नुसरत मेहंदी का आभार  माना है। शाला परिवार की ओर से  प्राचार्य ताहिर नक्काश, डॉक्टर अशफ़ाक ख़ान, सलमा ख़ान, मीर इक़्तेदार अली, रूखमा चौहान, हनीफुद्दीन कादरी, सैयद जुबेर अली, नूरजहां, सैयद जुबेर अली, शहजाद अख्तर, जकी अनवर और अयाज़ ख़ान की उपस्थिति में सम्मान राशि और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...