संदेश

शासकीय कन्या उमा विद्यालय बुरहानपुर में विकासखंड स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

चित्र
  आज दिनांक 21 अगस्त 2023 को सावित्रीबाई फुले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर में शिक्षक दिवस 2023 के परिपेक्ष में विकासखंड स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन शाला प्राचार्य श्रीमती नीना गुप्ता के संयोजन में किया गया। इस आयोजन में पांच पुरुष शिक्षकों ने एवं एक महिला शिक्षिका ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया। शिक्षक संगोष्ठी का विषय राष्ट्रीय लक्ष्यों के परिपेक्ष में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन पर प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी के निर्णायक गण विकासखंड शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर श्री सुधाकर माकुंदे, सेवानिवृत्त प्राचार्य श्रीमती निरुपमा कमाल भरतिया तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय धूलकोट के प्राचार्य श्री अशोक गणवीर के निर्णय के आधार पर पुरुष वर्ग में सावित्रीबाई फुले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर के व्याख्याता श्री संजय कुमार राऊत को प्रथम स्थान पर चयनित किया गया। महिला वर्ग में शासकीय हाई स्कूल पातोंडा की शिक्षिका श्रीमती मुक्ता जायसवाल को प्रथम स्थान पर चयनित किया गया। संचालन सावित्रीबाई फुले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

अर्वाचीन इंडिया स्कूल के विद्यार्थियों का संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन, 21 अगस्त को इन्दौर में होगा फुटबॉल का महासंग्राम, अंडर 14 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिया उत्कृष्ठ प्रदर्शन

चित्र
बुरहानपुर। शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को जिला खेल अधिकारी गोपाल चौधरी एवं शिक्षक जगन्नाथ पाटील के नेतृत्व में बुरहानपुर के स्टेडियम ग्राउंड पर फुटबॉल अंडर 14 बालक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बुरहानपुर की सभी स्कूल के विद्यार्थियों की फुटबॉल टीम ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें अर्वाचीन इंडिया स्कूल की टीम ने सेमिफाईनल में नेपानगर की कॉन्वेंट स्कूल टीम को हराकर फाईनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। फाईनल में अर्वाचीन इंडिया स्कूल की टीम का शानदार प्रदर्शन देखते हुए निर्णायकों द्वारा 6 विद्यार्थियों का संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया। जिसमें राज पाटील, अरविक जाधव, युवराज जोशी, समर्थ श्रीमाली, मोहिश परमार, रोहित चौधरी का चयन हुआ। जो 21 अगस्त सोमवार को इन्दौर में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बुरहानपुर जिले एवं अर्वाचीन इंडिया स्कूल का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यार्थियों की इस उपलब्धी पर संस्था संचालक अमित मिश्रा, राखी मिश्रा, ऐकडमिक हेड दिप्ती पोढियन, फुटबॉल कोच सुरेन्द्र शर्मा एवं मयूर धाबे के साथ सभी शिक्षक–शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए

शाहपुर थाना प्रभारी श्रीअखिलेश मिश्रा एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी कु. अश्मिरा मिश्रा ने सूर्य पुंज एज्युकेशनल एकेडमी में स्व. उमराव सिंह चंदेल शूटिंग क्लब की ली जानकारी

चित्र
 शाहपुर के नवनियुक्त थाना प्रभारी श्री अखिलेश मिश्रा जी ने अपनी सुपुत्री कु. अश्मिरा अखिलेश मिश्रा के साथ सूर्य पुंज एज्युकेशनल एकेडमी , शाहपुर का स्वेच्छा विजिट किया | कु. अश्मिरा मिश्रा ने बहुत कम आयु में शूटिंग जैसे खेल में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनेक उपलब्धियाँ प्राप्त की है | जिसमे राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में विजेता होने के साथ ही वे  4 राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता खेल चुकी है एवं जर्मनी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी है | इतनी कम उम्र में कु. अश्मिरा मिश्रा द्वारा अर्जित यह सभी उपलब्धियाँ हमारे विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेंगी | कु. अश्मिरा मिश्रा की इन उपलब्धियों की के लिए प्राचार्य श्री अभिजीत गोरे सर ने संस्था के संस्थापक – अध्यक्ष समाजसेवी व शिक्षाविद श्रीमान महेश सिंह सूर्यकांत सिंह चौहान व विद्यालय परिवार की ओर से कु. अश्मिरा मिश्रा  एवं उनके पिता थाना प्रभारी श्री अखिलेश मिश्रा जी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत – सत्कार  किया  | साथ ही विद

प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया गया मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

चित्र
 बुरहानपुर । बुरहानपुर प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे जिले की निजी शालाओ के 5वी 8वी 10वी 12वी की बोर्ड परीक्षाओ मे प्रदेश व जिले की प्रावीण्य सूची मे स्थान बनाने वाले  टॉपर्स विद्यार्थियो का सम्मान किया गया । बुरहानपुर प्रायवेट स्कूल वेल्फेयर एसोसिएशन जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें "ज्ञानदीप विद्यालय" के मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि आनंद चौकसे सर द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप शिक्षाविद आनन्द चौकसे  शामिल हुए । इस दौरान निजी स्कूलो के संचालक ,प्राचार्य सहित बडी संख्या मे विद्यार्थी उपस्थित थे। बुरहानपुर प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जिले के समस्त मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें अभिनव बाल विद्या मंदिर के छात्रों का भी समावेश रहा। शिक्षाविद श्री आनंद प्रकाश चौकसी जी द्वारा जिस प्रकार से मनोबल बढ़ाया गया उसके लिए उनका हृदय से आभार , साथ ही साथ बुरहानपुर प्राइवेट स्कूल वेलफ

जन्म दिवस पर शुरू की अनुकरणीय परम्परा,श्री रामचरितमानस ग्रंथ बांटकर मनाया जन्म दिवस

चित्र
बुरहानपुर- एक तरफ लोग आधुनिकता के इस दौर में जन्म दिवस पर होटलों में पार्टियों कर फिजूल खर्ची कर हजारों रूपये पानी में यूँ ही बहा देते हैं वही कुछ लोग आज भी अपनी संस्कृति एवं संस्कारों  को अक्षुण्ण रखते हुए भारतीय परंपरा को जीवित रखने का प्रयास कर रहे हैं।  बुरहानपुर जिले की एकदंत विद्या मंदिर के संचालक श्री  प्रमोद गावंडे ने अपना जन्म दिवस बहुत ही सादगी पूर्ण मनाते हुए शिक्षकों में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। आपने जन्म दिवस पर सभी शिक्षकों को श्री रामचरितमानस ग्रंथ बांटकर शाला में एक परम्परा की शुरुआत की है।  पिछले वर्ष भी इन्होने जन्मोत्सव पर  श्रीमद्भगवद्गीता सभी शिक्षकों को भेंट स्वरूप दी थी। वे लोगों से भी आव्हान करते हैं कि जन्म दिवस पर या घर में अन्य मांगलिक कार्यों के अवसरों पर रिश्तेदारों को अपने धार्मिक ग्रंथों को आपस बांटे जाये ताकि सभी लोग, आजकल के बच्चे धर्म और संस्कृति के बारे में विस्तार से जाने और वे उसका अनुसरण करें।

राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने का काम भाजपा के कार्यकर्ता ही कर सकते हैं : सत्येन्द्र भूषण सिंह

चित्र
बुरहानपुर। राष्ट्र और प्रदेश को परम वैभव पर ले जाने का काम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही कर सकते हैं। जब-जब भी आप दृढ़ निश्चय के साथ मैदान में उतरे हैं और मन लगाकर काम किया है, तब-तब पार्टी ने बहुमत से जीत हासिल की है। आने वाले विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में जीत के लिए आपको अभी से जुटना होगा, तभी राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचाने की हमारी संकल्पना पूरी होगी।  यह बात वन राज्य निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह ने सोमवार को डोईफोडिया में नेपानगर  विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा भाजपा की केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है। भाजपा के शासनकाल में हर वर्ग की चिंता की गई है और उनका जीवन बदलने का काम किया गया है। *भाजपा का कार्यकर्ता देवदुर्लभ है* खंडवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2047 जब आए, तो भारत माता परम वैभव पर स्थापित हो। मध्यप्रदेश स्वर्णिम मध्यप्रदेश बने और भारत श्रेष्ठ भारत

’आयोग आपके द्वार’’ ’म.प्र. मानव अधिकार आयोग ने बुरहानपुर में की जनसुनवाई’ ’16 मामले सुने गये, 11 मौके पर निराकृत-6 नये मामले भी मिले’

चित्र
बुरहानपुर- मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने ’’’आयोग आपके द्वार कार्यक्रम’’’ के तहत  जिला पंचायत कार्यालय, बुरहानपुर के बैठक हॉल में आयोग में पहले से लम्बित और मौके पर मिले नये मामलों की जनसुनवाई की। आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं माननीय सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने पक्षकारों/आवेदकों व जिलाधिकारियों से रूबरू होकर कुल 16 मामलों की सुनवाई की। जनसुनवाई में कलेक्टर बुरहानपुर सुश्री भव्या मित्तल, एसपी श्री देवेन्द्र पाटीदार, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, म.प्रण् मानव अधिकार आयोग में बुरहानपुर जिले के मामलों के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित मानव अधिकार हनन मामलों से संबंधित विभागों के जिलाधिकारी एवं पक्षकार/आवेदक भी मौजूद थे।   बुरहानपुर की जनसुनवाई में आयोग द्वारा पहले से लंबित कुल 16 मामले सुने गये। इनमें से 11 मामले आयोग द्वारा मौके पर ही निराकृत कर दिये गये। शेष 05 मामलों में आयोग ने संबंधित विभागाधिकारियों को और अधिक गंभीरतापूर्वक जांचकर पुनः प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान