शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

अच्छा कार्य करने वाली शालाये  होंगी सम्मानित खराब परिणाम वाली शालाओ को किया जाएगा 

अच्छा कार्य करने वाली शालाये  होंगी सम्मानित खराब परिणाम वाली शालाओ को किया जाएगा 

हरदा -जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले की शिक्षा विभाग की गुणवत्ता सुधार योजना मॉनिटरिंग, दक्षता उन्नयन एवं ब्रिज कोर्स की समीक्षा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक द्वारा जिले के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक, संकुल प्राचार्य, जनशिक्षा केंद्र प्रभारी  एवं जन शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई थी

जिसमें कलेक्टर हरदा द्वारा नामांकन पूर्ण न करने वाले प्राचार्य शिक्षकों की अगस्त माह की वेतन रोकने हेतु निर्देश दिए साथ ही 100% मैपिंग तीन दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए*, साथ ही अशासकीय विद्यालयों के विरुद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गय|

 जिला परियोजना समन्वयक डॉ आर एस तिवारी ने कलेक्टर महोदय को अवगत कराया कि स्कूलों से शिक्षकों की *उपस्थिति संकुल प्राचार्य एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी समय पर नहीं भेजते हैं* इस पर कलेक्टर महोदय ने *नाराजगी व्यक्त करते हुए 12:00 बजे तक जिला शिक्षा केंद्र में विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक* के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति भेजने के निर्देश दिए साथ ही अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्राचार्य को दिए गए इसी प्रकार स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति की मानिटरिंग भी प्रतिमाह की जावेगी जिन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम है

उनके कारणों को पता कर बढ़ाने का प्रयास करें| डॉ. आर. एस. तिवारी ने SATH द्वारा अगस्त माह की रिपोर्ट को प्रजेंट करते हुए जिले की कक्षा 1 से 8 एवं कक्षा 9 से 12 तक की हरदा जिले की स्थिति से अवगत कराया गया |
कलेक्टर महोदय द्वारा दक्षता उन्नयन एवं ब्रिज कोर्स में बच्चों की स्थिति का आकलन बेसलाइन एवं एंड लाइन टेस्ट पर करने पर पाया गया कि अभी भी बहुत कम बच्चे अपनी कक्षा की दक्षता स्तर से कम है इस पर उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि आप 5 घंटे स्कूल में रहकर बच्चों की स्थिति में सुधार नहीं करा सकते तो यह सभी के लिए सोचने एवं विचारने की बात है

 हरदा जिला सभी योजनाओं में प्रदेश में अव्वल है फिर गुणवत्ता में खराब क्यों उन्होंने संकुल पप्राचार्य एवं जन शिक्षक को से गुणवत्ता खराब होने के कारण एवं सुधार के लिए कार्य योजना बनाने को कहा लेकिन अधिकांश लोगों नहीं बता पाए जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक 1 माह में सभी कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को निर्धारित दक्षताए पूर्ण कराएं और इसको चुनौती के रूप में स्वीकार करें| इस प्रकार ब्रिज कोर्स में भी बच्चों को 9वी कक्षा के स्तर पर लाने के प्रयास को इसका आकलन वह सितंबर माह की समीक्षा बैठक में करेंगे सितंबर की समीक्षा बैठक के आधार पर जो शिक्षक अच्छा एवं जन शिक्षक एवं संकुल प्रचार अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा और जो खराब कार्य कर रहे हैं

 उन्हें दंडित किया जावेगा | कलेक्टर सर ने कहा कि आप सब सभी बच्चों की सितंबर माह की त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी कराएं एवं सत्र प्रारंभ से ही लक्ष्य तय कर कमजोर बच्चों को अच्छा एवं अच्छे स्तर के बच्चों को टॉपर बना सकते हैं कोई भी काम असंभव नहीं है| उन्होंने सभी को शालाओं दक्षता उन्नयन की शिक्षक मार्गदर्शिका एवं वर्क बुक में अनिवार्य रूप से कार्य करने की स्थिति को  निरीक्षण के दौरान चेक करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि जो शिक्षक कापिया चेक नहीं करते या गलत चेक करते हैं हैं उनके विरुद्ध भी तत्काल कार्यवाही की जावे|


इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक डॉ आर एस तिवारी द्वारा शासन से गुणवत्ता सुधार हेतु दिए गए निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षता उन्नयन हेतु बूस्टर कार्यक्रम 30 सितंबर तक चलेगा इसके बाद बच्चों एवं शालाओं की स्थिति का आकलन किया जाएगा श्री तिवारी ने सभी उपस्थित लोगों को इस वर्ष अधिक से अधिक शालाएं स्वर्ण चैंपियन स्तर पर लाने हेतु लक्ष्य रखने के निर्देश दिए गए

जिले की सही रिपोर्टिंग करने के लिए शाला दर्पण की ऑनलाइन मॉनिटरिंग शत-प्रतिशत लक्ष्य के अनुसार करने के निर्देश दिए गए साथ ही प्रति सप्ताह है इसकी रिपोर्टिंग करने को कहा गया इस बैठक में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हरदा के समस्त स्टाफ भी उपस्थित थे|


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...