शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

 दो दिनों से लापता छात्रा को अगवा करने की परिजनों ने जताई आशंका, शिकारपुरा थाने में की रिपोर्ट दर्ज 

 दो दिनों से लापता छात्रा को अगवा करने की परिजनों ने जताई आशंका, थाने में की रिपोर्ट दर्ज 


बुरहानपुर । स्थानीय प्रगति नगर कालोनी में पिछले एक माह पूर्व लड़की देखने आये युसूफ खान लाईनमैन निवासी गुलशन नगर खड़वा ने लड़की पंसद आने पर परिजन से रिश्ता करने को कहा परन्तु लड़की के परिजनों व्दारा यह कहकर मना कर दिया कि लड़की अभी पढ़ाई कर रही है। लड़की काॅलेज में वर्तमान में अध्ययनरत है। परिजन ने उनसे कहा कि अभी हम रिश्ता नहीं कर सकते ।यह यूसुफ खान के परिजनों को अपनी प्रतिष्ठा को ठेस पहुचाने जैसा लगा । फिर दोबारा 28/08/2019 दोपहर 4:00 बजे के लगभग दोबारा फिर यूसुफ खान के परिजन परिवार सहित बुरहानपुर आ धमके ।जिन्हें पूर्व की तरह लड़की के परिजनों ने समझाईश देकर रवाना किया ।
 परन्तु देर रात करीब 3 बजे से लड़की घर से लापता हैं परिजनों व्दारा लगातार आसपास ढ़ूंढने पश्चात सफलता नहीं मिलते देख 29 अगस्त दोपहर 2बजे  स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है । पुलिस ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया है । परिजनों ने आशंका जताई है कि लड़की को यूसुफ खान निवासी खड़वा का लड़का जो उसे देखने आया था लेकर गया । समाचार लिखे जाने तक लड़की का कोई अतापता नहीं है उधर यूसुफ खान के परिवार का कहना भी यही है कि हम दोबारा गये जरूर थे। पर लड़की और लड़का दोनों घर पर नहीं है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...