शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

जानिए कहाँ ? 3 करोड़ रुपए से अधिक शासकीय राशि की अफरा-तफरी कर गबन किये जाने पर एफ.आई.आर.दर्ज कराने हेतु किसने की पहल

जानिए कहाँ ? 3 करोड़ रुपए से अधिक शासकीय राशि की अफरा-तफरी कर गबन किये जाने पर एफ.आई.आर.दर्ज कराने हेतु किसने की पहल


 बुरहानपुर- जिले के आदिवासी विकास आयुक्त कार्यालय में करोड़ों रुपए की शासकीय राशि की अफरा-तफरी कर गबन किए जाने के मामले को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता डॉ सूर्यकांत उर्फ डॉ आनंद दीक्षित, पिता श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित ने मय दस्तावेजों के लाल बाग थाने में संबंधितों के खिलाफ आवेदन देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने बाबत आवेदन प्रस्तुत किया है उक्त आवेदन में निम्न बिंदुओं के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने हेतु निवेदन किया है


1. ऐसा कि आवेदक एक आरटीआई कार्यकर्ता एवं व्हिसल ब्लोअर है। किसी भी संज्ञेय अपराध की रिपोर्ट करने का उसको संवेधानिक अधिकार प्राप्त है।
2. ऐसा कि मध्यप्रदेश वित्त विभाग वल्लभ भवन भोपाल द्वारा शासकीय देयको के भुगतान की प्रक्रिया के संबंध में दिनांक 16.09.2010 को आदेश एवं निर्देश जारी किये है जिसमें एक हजार रूपये से अधिक राशि नगद भुगतान नही किये जाने का उल्लेख है। शासन के पत्र की प्रति संलंग्न है।
3. ऐसा कि सहायक आयुक्त अनुसुचित जाति एवं जनजाति विभाग, बुरहानपुर के नर्मदा झाबुआ ग्रामिण बैंक खाता क्रमांक 026721100000336 में से दिनांक 04.11.2010 से लेकर 02.03.2016 के बीच तीन करोड रूपये से अधिक की राशि विभिन्न नामो से नकद एवं चैक के माध्यम से बगैर किसी आवश्यकता के निकाली गई है, बैंक खाते की विवरणी संलग्नकी जा रही है। साथ ही उक्त बैंक विवरणी से लगभग 143 संदिग्ध आहरण की सूची बनाकर भी संलग्न की जा रही है।
4. ऐसा कि बैंक विवरणी को देखकर जिन संदिग्ध आहरणो की जानकारी संकलित की गई है उसमें मुख्यतः मनोज पाटील, राजेश सावकारे, अखिलेश पाटील, नरेन्द्र महाजन, नारायण पाटील, भारत सांलुके, एन. पाटील, दुर्गेश चौहाण, जिला क्रिडा विकास आदि लोगो के नाम से राशि निकाली गई है। इसके अतिरिक्त कुछ अधिकारी जिसमें श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव , एम.के. मालवीय, डी.एस.डावर, एवं अरूण महाजन द्वारा भी नकद राशि का आहरण किया गया है। एवं के.एल.यादव द्वारा कुछ चैक जारी किये गये है।
5. ऐसा कि उक्त गबन में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मनोज पाटील को देढ करोड रूपये के करीब भुगतान किया गया है। अखिलेश पाटील को पांच लाख चालीस हजार रूपये भुगतान किया है, तथा राजेश एवं राजेश सावकारे के नाम से चालीस लाख रूपये भुगतान करना दर्शाया है। तथा शेष राशि विभिन्न नामो से भुगतान करना दर्शायी है तो बैंक विवरणी के आधार पर बनाई गई सूची में दर्शाई गई हैै।
6. ऐसा कि सहायक आयुक्त अनुसुचित जाति एवं जनजाति विभाग, बुरहानपुर के नर्मदा झाबुआ ग्रामिण बैंक बुरहानपुर के विभाग के अधिकारीयों के मिली भगत से करोडो रूपये का गबन करते हुये शासन को आर्थिक हानि पहुचाई गई है।
7. ऐसाकि राशि गबन के संबंध में उपयोग किये गये चैंक एवं दस्तावेज कुट रचित तैयार कर उसका दुरूपयोग किया है।
  अतः निवेदन है कि आवेदन पत्र तथा उसके साथ प्रस्तुत दस्तावेजो के आधार पर दोषी अनावेदकगणों के विरूध्द प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विस्तुत जांचकरते हुये आगे जांच में भी दोषी पाये जाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारीयों के विरूध्द कार्यवाही करने की कृपा करे।


 उल्लेखनीय है कि इनके द्वारा पूर्व में भी 10 लाख से अधिक का इसी विभाग का मामला उजागर किया गया था जिस मामले में अभी तक भी कोई कार्यवाही नहीं की गई


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...