सोमवार, 16 सितंबर 2019

20 विद्यार्थियों को मातोश्री कंप्यूटर एकेडमी द्वारा निशुल्क टेबलेट वितरित किए

20 विद्यार्थियों को मातोश्री कंप्यूटर एकेडमी द्वारा निशुल्क टेबलेट वितरित किए



 शाहपुर की अग्रणी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्था मातोश्री कम्प्यूटर एकेडमी  में गत वर्ष हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2018 में 20 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया था जिसमें 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स कराया गया एवं उच्च स्तरीय वाले टेबलेट निशुल्क वितरण किए गए यह छात्र छात्राओं को प्रवेश समय बताया गया था बताए अनुसार उनको बांटे गए संस्था के डायरेक्टर श्री कैलाश पवार द्वारा बताया गया कि संस्था के माध्यम से प्रत्येक वर्ष कंप्यूटर पर आधारित एक प्रतियोगिता होती है जिसमें छात्र-छात्राओं का चयन किया जाता है उसमें न्यूनतम शुल्क में 1 वर्षीय पाठ्यक्रम डिप्लोमा कराया जाता है एवं मोबाइल टेबलेट लैपटॉप ऐसे अलग-अलग प्रकार से छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाता है परीक्षा का उद्देश्य है कि छात्र शुरू प्रश्न हल करने के लिए 1000 प्रश्नों को याद करता है भले ही वह उत्तीर्ण ना हो पाए परंतु उसका कंप्यूटर के प्रति सामान्य ज्ञान बढ़ता है आगे भी संस्था छात्र छात्राओं के लिए न्यूनतम शुल्क में कोर्स कराएंगे एवं गरीब छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष योजना ला सकती है दिए गए टेबलेट से छात्र-छात्राएं अभी कंप्यूटर के अगले कोर्स की तैयारी करना पढ़ाई करना आसान हुआ है।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...