रविवार, 1 सितंबर 2019

आश्रम के विद्यार्थियों की शिष्य-वृत्ति बढ़ी

आश्रम के विद्यार्थियों की शिष्य-वृत्ति बढ़ी


आदिम-जाति कल्याण विभाग ने अनुसूचित-जनजाति के छात्रावास और आश्रम में रहने वाले छात्र-छात्राओं की शिष्य-वृत्ति दरों में वृद्धि की है। वृद्धि की दर एक जुलाई, 2019 से लागू होगी। छात्रों के लिये शिष्य-वृत्ति की दर अब 1230 रुपये और छात्राओं के लिये यह दर 1270 रुपये प्रतिमाह होगी।


राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि अनुसूचित-जनजाति के छात्रावास और आश्रम में रहने वाले छात्र-छात्राओं की शिष्य-वृत्ति की दर हर साल मार्च माह के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर निर्धारित कर जुलाई माह से प्रभावशील किया जाये। विभाग द्वारा इसके आदेश जारी कर दिये गये हैं।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...