गुरुवार, 5 सितंबर 2019

अजाक्स जिलाध्यक्ष सतीश दामोदरे सहित 200 से अधिक अध्यापकों का नहीं हुआ संविलियन शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने

अजाक्स जिलाध्यक्ष सतीश दामोदरे सहित 200 से अधिक अध्यापकों का नहीं हुआ संविलियन शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने



 बुरहानपुर-  अजाक्स जिला अध्यक्ष सतीश दामोदरे के नेतृत्व  में तहसील कार्यालय के बाहर शिक्षक दिवस के अवसर पर एक दिवसीय धरना देकर अनुविभागीय दंडाधिकारी जिला बुरहानपुर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी से अनुरोध किया है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते 
200 से अधिक अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन नहीं हो पाया है ,
जबकि हजारों अध्यापक 1 वर्ष पहले ही शिक्षक बनकर लाभ ले चुके हैं, अंतर निकाय एवं अंतर जिला स्थानांतरण  वाले प्रकरणों का भी  निराकरण शीघ्र कराया जाए ,साथ ही संघ ने क्रमोन्नति का लाभ पात्र शिक्षकों को प्रदान करने, छठे वेतनमान की द्वितीय किस्त द्वितीय किस्त का भुगतान की मांग की ।



संघ द्वारा गत 8 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल की कार्य योजना योजना बनाई गई थी किंतु धार्मिक त्योहारों के चलते एवं प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश पर प्रदर्शन स्थगित कर आगामी दिनों में किया जाएंगे।
धरने में सखाराम डाबर ,रईस कुरैशी, जफर बेग,रमेश बिल्लोरे,सुनील चौधरी, रुस्तमसिंह नियादे,  प्रेम सिंह झरोखे किशोर थाटे, नितीन जमरा, बलिराम बारेला, प्रेमसिंह बलकार, सुधीर ठाकरे, ज्ञानेश्वर तायडे, गोवर्धन वसुनिया, दिलिप चौहान समाधान गायकवाड कविता मंडलोई हरेंद्र शर्मा शारदा शोले गोपाल महाजन, संजय चौधरी, श्याम बारी,अल्का महाजन, मथुरा पाटील,मथुरा पाटील विट्ठल  नेटके संतोष निंभोरे आदि उपस्थित हुए।



कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...