सोमवार, 2 सितंबर 2019

अर्वाचीन इंडिया स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘‘देखो और सीखों‘‘ तकनीक के तहत किया शैक्षणिक भ्रमण

अर्वाचीन इंडिया स्कूल के विद्यार्थियों ने ''देखो और सीखों'' तकनीक के तहत किया शैक्षणिक भ्रमण


बुरहानपुर। जिले की सुपरिचित विद्यालय अर्वाचीन इंडिया के विद्यार्थियों ने मरीचिका उद्यान का ''देखो और सीखो'' तकनीक के तहत शैक्षणिक भ्रमण कर अपने पर्यावरण पाठ और विषय को समझा और जाना।
संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि अर्वाचीन इंडिया स्कूल के कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों को उनके पर्यावरण पाठ्यक्रम के पाठ-पौधे एवं उनके भाग, प्रकार को प्रत्यक्ष रूप से समझाने हेतु विद्यार्थियों को मरीचिका उद्यान का भ्रमण कराकर बारीकी से अवगत कराया गया। कॉर्डिनेटर जिया सहर अली ने बताया कि गार्डन में विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष उदाहरणों से पेड़-पौधों के विभिन्न हिस्सों, प्रकारों को समझाया गया। साथ ही विद्यार्थियों को यह भी जानकारी दी गई कि पौधों को कैसे लगाते है और उनकी सुरक्षा के क्या उपाय है, जड़े कितने प्रकार की होती है। छात्र वहां ड्यूटी पर तैनात बागवानों से भी मिले तथा बागवानी, उनके उपकरणों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। विज्ञान शिक्षिकाद्वय के.हरि कीर्ति एवं सानिया धनकानी के विशेष सहयोग से यह शैक्षणिक भ्रमण सफल हुआ। 



प्रमुख शैक्षणिक सलाहकार श्रीमती कलामोहन के निर्देशानुसार छात्रांे को प्राकृतिक वातावरण में, प्रायोगिक तौर तरीकों से यदि शिक्षित किया जाता हैं तो वे पाठ उन्हें हमेशा याद रहते हैं और विद्यार्थी अपनी भाषा में उत्तर लिखने लगते हैं। 
विद्यालय निर्देशिका श्रीमती राखी मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में एक लेखक होता हैं, उस को जागृत करना हमारा दायित्व है। सचिव अमित मिश्रा ने विद्यार्थियों से कहा कि देखों, सीखों, प्रयोग करो और समझकर अपना पाठ्यक्रम याद करो, तो परीक्षा में अच्छा परिणाम पाआंेगे। 
प्राचार्य उज्ज्वल दत्ता ने कहा कि देखी हुई, प्रयोग की हुई जानकारियां विद्यार्थी जल्द याद कर लेते है। अतः इस तरह के फील्ड विजिट उनके लिए अतिआवश्यक हैं। विद्याथर्् िायों को षिक्षक-षिक्षिकाओं जयश्री माहेश्वरी, श्रद्धा तारकस, प्रिया पोहानी, दीपिका पाटीदार, स्वप्निल बैलोसे, रेणुका चव्हाण, मनीष जैन, यशवंत पूर्णमासी, गायत्री जैसवाल, भारती चौधरी, रचना मोदी, नेहा जैन आदि ने शैक्षणिक भ्रमण कराकर विस्तृत जानकारी दी। इस शैक्षणिक भ्रमण में पेच्ची मुत्तु, संदीप श्रीवास्तव, नंदलाल पाटिल, मयूर ढाबे एवं मिलिंद तड़ेकर आदि का सहयोग रहा।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...