मंगलवार, 3 सितंबर 2019

अर्वाचीन इंडिया स्कूल में हुआ छात्र-परिषद का शपथ ग्रहण समारोह, छात्र नेताओं ने ली शपथ

अर्वाचीन इंडिया स्कूल में हुआ छात्र-परिषद का शपथ ग्रहण समारोह, छात्र नेताओं ने ली शपथ


बुरहानपुर। अर्वाचीन इंडिया स्कूल में छात्र-परिषद का गठन हुआ और गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। समारोह को छात्र परिषद हेतु चुने के छात्र नेताओं को शपथ दिलाई गई। अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई। संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि माँ शारदे की स्तुति एवं अर्वाचीन स्कूल गीत के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। आज के विद्यार्थी ही कल के राष्ट्र निर्माता है, अतः ये हमारी ही जवाबदारी है कि हम राष्ट्र को कल के लिए मजबूत कंधे प्रदान करें। छात्रों में नेतृत्व की क्षमता का विकास हो और वे इतने आत्मविश्वाशी बने कि कल देश की, अपने राज्य की, शहर और गाँव की बागडोर भलीभाँति संभाल पाए। उनमें निर्णय लेने की क्षमता का विकास भी इसी उम्र से होना चाहिए ताकि विपरित परिस्थितियों में भी वे डगमगाए नहीं। 



निर्देशिका श्रीमती राखी मिश्रा ने छात्रों को उनके पद की शपथ दिलाते हुए कहा कि यदि छात्र अपने जीवन में पाँच आदतें अपना ले तो वे जीवन में सफल हो सकते हैं। पहली अनुशासन, दूसरी समय-प्रबंधन, तीसरी कठिन परिश्रम, चौथी कृतज्ञता, पाँचवी दल-निष्ठा। 



सचिव अमित मिश्रा ने छात्र-संघ को बधाई देते हुए कहा कि जब हमें कोई पद मिलता है तो हमारी जवाबदेही और बढ़ जाती है और जो नेतृत्व करते है उन्हें सब को साथ लेकर चलना होता हैं। उन्होंने छात्र-परिषद से कहा कि हम आपसे मेहनत, एकता और अनुशासन की उम्मीद करते हैं। प्रमुख शैक्षणिक सलाहकार श्रीमती कलमोहन ने छात्र परिषद को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। प्राचार्य उज्ज्वल दत्ता ने कहा कि अपने पद से न्याय करना और अनुशासन के साथ शैक्षणिक योग्यता में भी दक्षता दिखाना ही एक अच्छे छात्र नेता का काम है। कार्यक्रम का सफल संचालन कॉर्डिनेटर दीप्ति पेच्ची एवं विष्णु नायर ने किया। प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे, अभिरुचि केन्द्र प्रमुख श्रीमती अंजली पिम्पलीकर, अरुणाश्री गमिनी, अजीज फ्रिजवाला, हिमांशु तिवारी, रचना मोदी, सीमा वर्मा, नंदलाल पाटिल एवं शाला परिवार ने छात्र संघ को बधाई प्रेषित की।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...