मंगलवार, 24 सितंबर 2019

 बालिका छात्रावास तुकईथड़ में रिक्त वार्डन पद हेतु प्राप्त आवेदनों में  से 2 आवेदन पात्र एवं 3 अपात्र हुए  

 बालिका छात्रावास तुकईथड़ में रिक्त वार्डन पद हेतु प्राप्त आवेदनों में  से 2 आवेदन पात्र एवं 3 अपात्र हुए  


 दावे-आपत्ति 28 सितम्बर तक आमंत्रित
 


बुरहानपुर  - जिला शिक्षा केन्द्र, सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत बुरहानपुर में संचालित बालिका छात्रावास तुकईथड़ में वार्डन के रिक्त पद का प्रभार सौंपे जाने हेतु जारी विज्ञप्ति में प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत जिला जेण्डर कोर गु्रप द्वारा तैयार अनंतिम सूची प्रकाशित की जा चुकी है। प्रकाशित अनंतिम सूची में श्रीमती ज्योति जाधव, श्रीमती महिमा पाराशर पात्र एवं श्रीमती राजकुमारी सोनी, श्रीमती रेखा राठौर, श्रीमती आरती वैध अपात्र की सूची में है। जिसके संबंध में 28 सितम्बर, 2019 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र बुरहानपुर में दावे-आपत्ति प्रस्तुत की जा सकेगी। निर्धारित दिनांक व समय उपरांत किसी भी प्रकार की दावे-आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी। यह जानकारी जिला परियोजना समन्वयक द्वारा दी गई।  


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...