बच्चों की तस्करी रोकने के लिए समाज का जागरूक होना जरूरी
बुरहानपुर - बुरहानपुर पब्लिक स्कूल, इन्दिरा कालोनी में चाईल्ड ट्राफ्रिकिंग पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र एस. पाटीदार के मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में चाईल्ड ट्राफ्रिकिंग विषय पर विधार्थियो के पालको को बताया गया कि वर्तमान समय में बच्चो से अवैध रुप से कार्य कराये जाने, बच्चों से भिक्षावर्ती कराये जाने, बच्चों के अंग निकाले जाने जैसी आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों द्वारा बच्चो की तस्करी की जा रही है। शिविर में उपस्थित पालको को यह भी बताया गया कि यदि समाज में ऐसे कोई बच्चे आपको दिखाई दे जो भिक्षावर्ती कर रहे हैं, तो उनसे मिलकर पूछताछ करे एवं उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। इसके अलावा प्रत्येक जिले में गठित चाईल्ड वेलफेयर समिति को भी इसकी सूचना दी जा सकती है। शिविर में पालको को यह भी जानकारी दी गई कि वह अपने बच्चों पर विशेष रुप से ध्यान रखे तथा उनकी गतिविधियों और उनसे मिलने वालो को नजर अंदाज नहीं करे। सम्पूर्ण समाज की जागरुकता से ही बच्चो की तस्करी रोकी जा सकती हैं। शिविर में पालकों का ध्यान इस ओर भी आकर्षित किया गया कि वह बच्चों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी ध्यान दे साथ ही पालकों को पास्को एक्ट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें