मंगलवार, 3 सितंबर 2019

बुरहानपुर जिले में तीन दिन रहेगी " पुस्तक रथ यात्रा "

बुरहानपुर जिले में तीन दिन रहेगी 
     " पुस्तक रथ यात्रा "


बुरहानपुर। डॉ. सी. वी. रमन विश्व विद्यालय, टैगोर विश्व कला एवं संस्कृति केन्द्र एवं न वनमाली सृजन पीठ का राष्ट्र व्यापी आयोजन " पुस्तक रथ यात्रा "7 सितम्बर से 22सितम्बर तक प्रदेश के शताधिक गांव,कस्बों एवं शहरों में भ्रमण करेगी ।पुस्तक यात्रा के सन्दर्भ में आयोजित -" किताबें करती हैं बातें " विमर्श गोष्ठी में बुरहानपुर जिला यात्रा संयोजक संतोष परिहार ने बताया-" 15 सितम्बर को पुस्तक यात्रा बुरहानपुर जिले में प्रवेश करेगी जिसका प्रथम  पड़ाव नेपानगर रहेगा । 16सितम्बर को बुरहानपुर में आगमन होगा । इस दौरान  निमाड़ वेली उ.मा.विद्यालय में पुस्तक प्रदर्शनी,काव्य एवं विमर्श गोष्ठी, शालेय छात्र- छात्राओ द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, पुरस्कार एवं सम्मान समारोह का आयोजन होगा ।खंडवा से पधारे वनमाली सृजन पीठ अध्यक्ष शरदजैन,वरिष्ठ साहित्यकार गोविन्द शर्मा एवं डॉ.सी.वी.रामन विश्व विद्यालय हिन्दी विभाग अध्यक्ष डॉ.कैलाश नागर ने पुस्तक यात्रा तैयारियों पर विमर्श किया ।संदीप शर्मा,श्याम ठाकुर,महेन्द्र चौधरी,कैलाश जयवंत, निलेश महाजन, भूषण साकलकर एवं जितेन्द्र महाजन ने अपने विचार रखे । गोष्ठी का अगला सत्र कविता को समर्पित रहा । मुख्य अतिथि वरिष्ठ गीतकार ठाकुर वीरेन्द्र सिंह चित्रकार,अध्यक्षता कथाकार संतोष परिहार ने की,संचालन संदीप शर्मा ' निर्मल ' ने किया आभार श्याम ठाकुर ने व्यक्त किया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...