बुरहानपुर के यह शिक्षक 30 दिनों के योग प्रशिक्षण हेतु भोपाल रवाना, प्रशिक्षण पश्चात जिले के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को करायेगे योगाभ्यास।
बुरहानपुर- शासकीय योग प्रशिक्षण केंद्र शिवाजी नगर भोपाल द्वारा आयोजित 30 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमे इंदौर संभाग के सभी जिलों से प्रशिक्षणार्थी आएंगे। बुरहानपुर जिले से भी जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा 7 लोगो का चयन किया गया है। जिसमे श्री अनिल महाज मा. शि., श्री प्रमोद इंगले प्रा.शि., मनोज पवार प्रा.शि., रविकान्त सातारकर प्रा. शि., सुनील सपकाल प्रा.शि., उमेश तायड़े प्रा.शि.और कु. सोनाली तायड़े प्रा.शि. आदि शिक्षक जिले से दिनांक 02/09/2019 से 01/10/2019 तक योग के प्रशिक्षण में अपनी सहभागिता देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें