गुरुवार, 26 सितंबर 2019

चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चों को पाठ्य पुस्तकें एवं स्टेशनरी  सामग्री वितरित की  

 चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चों को पाठ्य पुस्तकें एवं स्टेशनरी  सामग्री वितरित की


बुरहानपुर -  शाहपुर के आंगनवाड़ी क्रमांक 12 में बाल कल्याण समिति बुरहानपुर के विशेष आतिथ्य में बच्चों के लिए सामग्री वितरण  कार्यक्रम किया गया , जिसमें चाइल्डलाइन बुरहानपुर एवं जिला बाल कल्याण समिति बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में शाहपुर मे  भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम में  लिप्त बच्चों के लिए अभियान चलाया गया था । जिसमें प्रियंका होटल शाहपुर के पीछे अस्थाई रूप से निवासरत मजदूर परिवारों के बच्चे बस स्टैंड एरिया एवं मार्केट एरिया में भीख मांगते हुए तथा बाल श्रम करते हुए पाए गए थे । चाइल्डलाइन टीम द्वारा ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनके माता-पिता को समझाइश दी गई कि बच्चों को स्कूल अथवा आंगनवाड़ी में भेजें और उनसे भिक्षा वृति एवं बाल श्रम मे ना झोंके  , बाल कल्याण समिति के सहयोग से चाइल्डलाइन द्वारा इन बच्चों पर लगभग 6 माह तक कार्य किया गया एवं ऐसे19 बच्चों का चाइल्डलाइन के माध्यम से आंगनवाड़ी में दाखिला करवाया गया तथा इन बच्चों को चाइल्डलाइन टीम द्वारा आज स्कूल बैग पुस्तक कॉपी एवं अन्य स्टेशनरी सामान वितरित किया गया ।इस दौरान जिला बाल कल्याण समिति बुरहानपुर से अध्यक्ष डॉ रघुनाथ महाजन, सदस्यगण श्री मंसूर सेवक, बेला तारकस , आंगनवाड़ी सेक्टर सुपरवाइजर देव श्री डोंगरे ,  मीडिया पर्सन राजेंद्र गावंडे ,  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका , चाइल्डलाइन टीम एवं  वॉलिंटियर उपस्थित थे ।
          


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...