शनिवार, 14 सितंबर 2019

चयन परीक्षा नवोदय विद्यालय-अब अंतिम तिथि 30 सितम्बर

चयन परीक्षा नवोदय विद्यालय-अब अंतिम तिथि 30 सितम्बर


बुरहानपुर 14 सितम्बर, 2019 - ग्राम लोनी में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 वी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आगामी 11 जनवरी 2020 को आयोजित होगी। उक्त चयन परीक्षा के लिए आवेदन आनलाईन भरने की अंतिम तिथि 15 से बढ़ाकर अब 30 सितम्बर, 2019 कर दी गई है। बुरहानपुर जिले के शासकीय व मान्यता प्राप्त विद्यालय के वर्तमान में कक्षा 5 वी में अध्ययरत विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन भर सकते है। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री अब्राहम जार्ज द्वारा दी गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...