बुधवार, 18 सितंबर 2019

छात्रा के गले पर ब्लैड़ से किया हमला, कालेज प्रशासन की लापरवाही से घटी छात्रा के साथ घटना

छात्रा के गले पर ब्लैड़ से किया हमला, कालेज प्रशासन की लापरवाही से घटी छात्रा के साथ घटना



अमरपाटन शासकीय कालेज में  आज खुलेआम मुनेंद्र वर्मा नामक यूवक ने कालेज के अन्दर घुस कर छात्रा सीमा पटेल के गले मे ब्लेड से हमला किया और इस घटना को अन्जाम देने के बाद मुनेंद्र फरार हो गया, 
छात्रा ने बताया की मुनेंद्र जबरदस्ती फोन पर बात करने की धमकी देता था, तथा इस बात की शिकायत  घर मे करने की वजह से आरोपी द्वारा इस घटना को अन्जाम दिया तथा इतना कुछ होने के बाद भी कालेज स्टाप को कोई खबर नही , छात्राओं द्वारा इस बात की खबर सबको दी गई तथा घायल छात्रा सीमा पटेल को अमरपाटन हास्पिटल लाया गया और जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। तथा मौके पहुची अमरपाटन पुलिस आरोपी की तलाश मे जुटी हुई है 
अमरपाटन मे कालेज मे पहले भी कई घटनाए हो चुकी हो है और महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा बनाए गये नियम व कानून कुछ दिनो तक ही सीमित रहता है।  *अगर इनके बनाए नियम चालू थे तो मुनेंद्र वर्मा अन्दर कैसे घुसा*।


           
सतना से लवनीश पांडे की रिपोर्ट


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...