शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

इन 33 संविदा संवर्ग शिक्षकों तथा 88 संविदा सहायक शिक्षकों के संविलियन हेतु मूल दस्तावेजों के परिक्षण के लिए जिला पंचायत में उपस्थित होने का जारी हुआ फरमान

देखिए सूची इन 33 संविदा संवर्ग शिक्षकों तथा 88 संविदा सहायक शिक्षकों के संविलियन हेतु मूल दस्तावेजों के परिक्षण के लिए जिला पंचायत में उपस्थित होने का जारी हुआ फरमान


बुरहानपुर - जिले में राज्य सेवा संविलियन को अंतिम रूप देने हेतु शिक्षा विभाग द्वारा 33 संविदा संवर्ग शिक्षकों को मूल दस्तावेज के परीक्षण के लिए शिक्षा विभाग ने  शिक्षकों को पत्र के माध्यम से सूचित कर जिला पंचायत में उपस्थित होंने का आदेश जारी किया है। आदेशानुसार इन शिक्षकों को अपने मूल दस्तावेजों के साथ जिला पंचायत विभाग में उपस्थित होना है। शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर उन पर  अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी । अन्य 88 सहायक संविदा संवर्ग शिक्षकों की नियुक्ति भी जनपद पंचायत द्वारा की गई थी उन्हें भी मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के लिए विभाग द्वारा पत्र लिखा गया है ताकि संविलियन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा सके। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अतीक अली ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन संविदा संवर्ग शिक्षकों के अभी तक राज्य सेवा में संविलियन नहीं हो पाए हैं उनके सभी दस्तावेजों का परीक्षण कर संविलियन की प्रक्रिया को पूर्ण करने हेतु शिक्षकों को जिला पंचायत कार्यालय में उपस्थित होने के लिए पत्र लिखा गया है । जहां समस्त दस्तावेजों का परीक्षण कर संविलियन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।






कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...