मंगलवार, 3 सितंबर 2019

जानिए ? बुरहानपुर के कौन से अध्यापकों के राज्य शिक्षा सेवा में संविलियन के हुए आदेश

जानिए ? बुरहानपुर के कौन से अध्यापकों के राज्य शिक्षा सेवा में संविलियन के हुए आदेश



बुरहानपुर जिले के शिक्षा विभाग के 44 अध्यापकों का राज्य शिक्षा सेवा में संविलियन के शासन द्वारा आज आदेश हुए जिले के अध्यापकों के सभी संगठनों द्वारा  तथा राज्य  कर्मचारी संगठन केेेेेेेेेेे संयुक्त प्रयासों से यह यह संभव हो पाया है। सभी ने  जिला शिक्षा अधिकारी श्री अतिक अली एवं  शिक्षा विभाग के अधिकारियों  एवं  कर्मचारियों का आभार प्रकट किया । शेष अध्यापकों के भी शिघ्र संविलियन के शासन द्वारा आदेश प्राप्त होंगे ।



कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...