मंगलवार, 24 सितंबर 2019

जायंट्स सेवा सप्ताह का समापन शिक्षकों के सम्मान एवं  प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र वितरण के साथ सम्पन्न हुआ ।

जायंट्स सेवा सप्ताह का समापन शिक्षकों के सम्मान एवं  प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र वितरण के साथ सम्पन्न हुआ ।


 


बुरहानपुर - भारतीय मूल की मानव सेवी अंतर्राष्ट्रीय संस्था जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर का सेवा सप्ताह 17 सितम्बर से 23 सितम्बर 2019 तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजन होकर सम्पन्न हुआ l जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर के अध्यक्ष महेंद्र जैन एवं प्रशासन संचालक डॉ. फोजिया सोडावाला ने बताया की जायंट्स सेवा सप्ताह का समापन जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित मूक बधिर अंध विद्यालय में जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर एवं जनजाग्रति संस्था के संयुक्त तत्वाधान में अपर जिला एवं सत्र न्ययाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमान नरेन्द्र पटेल के मुख्य आतिथ्य में एवं कार्यक्रम के विशेष अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी , जायंट्स के पूर्व फेडरेशन अध्यक्ष व् जायंट्स सदस्य सुरेश भाई श्रॉफ, वरिष्ठ समाज सेवी श्री रामधारी मित्तल , जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश भाई जोशी , जिला विधिक सहायता अधिकारी रॉबिन दयाल एवं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष महेंद्रजैन की अध्यक्षता में समापन समारोह संम्पन्न हुआ।  समापन समारोह के अवसर पर प्रतियोगिता में जीन छात्र एवं छत्राओ ने भाग लिया था l उनको पुरस्कार व् प्रशस्ति पत्र के साथ एवं मूक बधिर अंध विद्यालय के समस्त स्टाफ का जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर द्वारा तिलक , मोती की माला , शाल व् प्रशस्ति पत्र देकर अपर जिला एवं सत्र न्ययाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमान नरेन्द्र पटेल एवं अन्य सम्मानीय अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया l उक्त कार्यक्रम के अवसर पर संस्था के सम्मानीय सदस्य मेहुल जैन , डॉ. हर्ष वर्मा , हरिओम अग्रवाल , डॉ. अशोक गुप्ता , शोभा चौधरी , मनोरमा शर्मा , इन्द्रजीत कौर बिंद्रा , सुमेरा अली , मीना चौहान , अताउल्ला खान , किरण शाह , आशा दलाल , ऋतू भमोरे , मेघा चौधरी , दीपिका मोदी , जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव प्रशांत तिवारी एवं कोषाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल के साथ साथ मूक बधिर अंध विद्यालय के प्राचार्य देविदास चौहान व् बड़ी संख्या में मूक बधिर अंध विद्यालय के समस्त आदरणीय गुरुजन व् बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राए उपस्थित थे l  संस्था अध्यक्ष श्री महेंद्र जैन ने अध्यक्षीय उदबोधन में  शब्दों से एवं फूलो से सभी पधारे हुए अतिथियों का सदस्य के सहयोग से स्वागत किया l 
 कार्यक्रम को संबोधित  करते हुए कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री सुरेश भाई श्रॉफ ने कहा की जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर की स्थापना 1982 में बुरहानपुर में हुई थी l लगभग 27 साल संस्था सतत चलने के बाद किन्ही कारणों वश बंद हो गई थी l अंतरराष्ट्रीय व् फेडरेशन के वर्तमान पदाधिकारियों ने जब बुरहानपुर आये और पुनः ग्रुप खोलने का निवेदन किया तो मेरे मन में सिर्फ एक व्यक्ति का नाम आया जो पूर्व में भी जायंट्स के नाम को अपने क्रियाकलापों के माध्यम से गौरवान्वित कर चूका है l और एसे ही व्यक्ति महेंद्र जैन को बुलाकर जायंट्स की बागडोर सौपनेके लिए कहा और तब से ही जायंट्स पुनः अपनी  सक्रियता बरक़रार रखते हुए जनमानस की सेवा में रत है मै बहुत खुश हु की मैंने सही व्यक्ति को चुना l 
  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान नरेन्द्र पटेल ने कहा की आज के इस कार्यक्रम में जिस जगह आया हु निश्चित ही इस जगह पर जो पुनीत कार्य हो रहा है l वह बहुत ही सराहनीय है l जायंट्स ग्रुप बुरहानपुर द्वारा जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा संचालित इस स्कूल के गुरुजनों का जो सम्मान मेरे हाथो से हुआ है l मै इसलिए अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हु की एक तो यह आदरणीय गुरुजन है एवं इन गुरुजनों के द्वारा मूक बधिर एवं अंध बच्चो को जो शिक्षण का कार्य कराया जा रहा है l वह तारीफे काबिल है l साथ ही जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर द्वारा जो विभिन्न प्रतियोगिताये आयोजित की गई थी उनमे सब विजेताओ को मै बधाई देता हु और आशा कर्ता हु की जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर अन्य संस्थाओ के सहयोग से एसे ही प्रतियोगिताओ का आयोजन कर क्षेत्र की प्रतिभाओ को उभारने का कार्य करे l 
कार्यक्रम का संचालन संस्था की सक्रीय सदस्य रजनी गट्टानी ने किया एवं उपस्थित समस्त आगंतुको का आभार जायंट्स अध्यक्ष महेंद्र जैन ने माना l


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...