जिले के ग्राम लोनी में बाल शिक्षा केन्द्र का हुआ शुभारंभ
बुरहानपुर - महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वर्तमान में संचालित आंगनवाडी केन्द्रों को बाल शिक्षा केन्द्रों के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया गया है जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 313 विकासखण्डो ंके प्रत्येक विकासखण्ड में एक आंगनवाडी केन्द्र को बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में परिवर्तित किया जाना है। इस लक्ष्य के संदर्भ में ग्राम लोनी में बाल शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्देश्य आंगनवाडी केन्द्रों को प्रारंभिक बाल्यावस्था देखरेख एवं शिक्षा (ईसीसीई) के मॉडल केन्द्र के रूप में विकसित कर समुदाय में 03 से 06 वर्ष तक के बच्चों की प्री-प्राइमरी शिक्षा के लिए बेहतर वातावरण एवं निर्धारित मापदण्डो के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण शाला पूर्व शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना है। बाल शिक्षा केन्द्र को 03 से 06 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के सर्वांगीण विकास से संबंधित गतिवधियों के अनुरूप सुसज्जित किया जाना है। साथ ही इन माडल केन्द्रों में बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने, रंग-रोगन के माध्यम से पेंटिग्स गतिविधियां द्वारा बच्चों को आंगनवाडी केन्द्रों के प्रति आकर्षित किया जा रहा है। बाल शिक्षा केन्द्रों में प्रतिदिन एक निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार शाला पूर्व शिक्षा संबधी गतिविधियाँ आंगनवाडी कार्यकर्त्ता द्वारा करवाई जायेगी और बच्चों के विकास का सम्पूर्ण रिकॉर्ड शिशु विकास कार्ड के माध्यम से रखा जायेगा तथा वर्ष के अंत में प्रत्येक बच्चे का प्रगति पत्रक अभिभावकों को दिया जायेगा। इस अवसर विधायक ठा.सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें