जिले की माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन के लिए गैस कनेक्शन हेतु राशि प्रदाय
बुरहानपुर- जिले की मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत संचालित तीन माध्यमिक शालाओं को प्रति गैस कनेक्शन क्रय किये जाने के लिए लागत राशि 6500/-रूपये के मान से राशि प्रदाय की गई है। जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहन सक्सेना ने बताया कि यह राशि शाला प्रबंधन समिति के खाते में प्रदाय कर दी गई है। यह राशि गैस कनेक्शन क्रय करने हेतु शाला प्रबंधन समिति उसारनी, शाला प्रबंधन समिति आमगांव और शाला प्रबंधन समिति पाचोरी को जारी की गई है। उन्होंने विकासखण्ड खकनार स्त्रोत समन्वयक को निर्देश दिये है कि उक्त संबंध में माध्यमिक शालाओं की शाला प्रबंधन समिति को जनशिक्षकों के माध्यम से अवगत करवाना सुनिश्चित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें