मंगलवार, 10 सितंबर 2019

कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पूर्व में कार्यरत लिपिक देवीदास ठाले निलंबित

कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पूर्व में कार्यरत लिपिक देवीदास ठाले निलंबित


 


बुरहानपुर- जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पूर्व में कार्यरत सहायक ग्रेड 3 देवीदास ठाले को जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना ने तत्काल भाव से कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है प्रभारी जिला शिक्षा   अधिकारी के अनुसार इनका स्थानांतरण सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया था लेकिन फिर भी उनके द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों के विभिन्न लॉगिन पासवर्ड विधिवत रूप से उपलब्ध नहीं कराए गए थे ।सभी आईडी पासवर्ड उनके पास होने के कारण कार्यालय के प्रभावित हो रहे थे इनका यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1965 के नियम 9 के उपनियम 1,2,3 के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। निलंबन की अवधि में ठाले का मुख्यालय जनपद पंचायत खकनार रहेगा


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...