लायंस क्लब द्वारा शिक्षक दिवस के पर शिक्षकों एवं मेघावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
बुरहानपुर- बुरहानपुर लायंस क्लब द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का प्रज्ञा हॉल में लायंस डॉ.एस.एम.तारिक की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का सफल आयोजन हुआ। स्वागत भाषण क्लब अध्यक्ष डॉ. तारिक द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन डॉ.आय.एल.मुंदडा, (M.J.F.) प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-डिस्ट्रिक्ट 3233-जी 1 रिजन-08, विशिष्ट अतिथि लायन गुरदिपसिंह भाटिया रिजन चेयरपसरन रिजन 8 , वक्ता पूर्व प्राचार्य, कादरिया साइंस कॉलेज श्रीमान नागर सर , विशिष्ट अतिथि लायन संतोष श्रॉफ (M.J.F.) ने सम्बोधन किया।
अतिथियों ने 17 शासकीय सेवा निवृत्त शिक्षकों, 8 अशासकीय सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान शॉल श्रीफल देकर किया गया। विशेष सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. आय.एल.मुंदडाजी , श्रीमती तारिका विरेन्द्रसिंह जी, श्रीमती माधुरी जोशी, श्री नागर सर , विशेषकर श्री विनायक सर जो सेवा सदन स्कूल में पिछले 26 वर्षो में केवल पांच दिन का अवकाश (वो भी उनके पिताश्री की निधन के कारण) लिया को शिक्षक दिवस सम्मान से नवाज़ा गया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अतीक अली साहब का सम्मान शॉल श्रीफल से किया गया। ला. संतोष श्रॉफ (M.J.F.) के पिताश्री समाज सेवी स्व. सेठ राधाकिशनदास श्रॉफ की स्मृति में श्रॉफ परिवार की ओर से प्रतिभावान विद्यार्थियों को लायंस क्लब के माध्यम से रजत पदक से सम्मानित किया गया। रजत पदक 12 वी के सभी संकाय में जिले में प्रथम आने वाले एवं 10 वी में जिले के प्रथम विद्यार्थी का सम्मान किया गया।
शिक्षक दिवस पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में ला. पुष्पा मुंदडा , ला. मीना चौहान, ला. कविता श्रॉफ, ला. शाहिद अंसारी, ला. शहनाज़ अंसारी, ला. हसमुख ज़रीवाला, ला. मनीष पटेल, ला. नईम अख्तर खादमी, ला. हनिफ अंसारी , ला. एडवोकेट आसिफ उद्दी्न शेख , ला. डॉ. दाउद व अन्य सदस्य उपस्थित थे। अंत में क्लब कोषाध्यक्ष श्री के.डी. पटेल द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सदस्य ला. एन.डी.जोशी द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें