शनिवार, 7 सितंबर 2019

नेहरू मोंटेसरी स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेेेकर सलफता अर्जित की

नेहरू मोंटेसरी स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न
प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेेेकर सलफता अर्जित की



 बुरहानपुर-  म.प्र. राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा शनिवार को स्थानीय गाँधी हॉल में आयोजित "हिंदी प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता" का आयोजन किया । जिसमें कई शालाओं के  विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया इन प्रतियोगिताओं में नेहरू मोंटेसरी स्कूल के विद्यार्थियों ने सफलता के परचम लहराए
वाद-विवाद प्रतियोगिता में 


1. पक्ष में प्रथम- मेघना कुमारी 
2. विपक्ष में प्रथम- वैदिक सोहनी।


एकल लोकगीत में-
नेहा मालवीय तृतीय।


चित्रांकन से शब्दांकन-
तारिणी पालीवाल द्वितीय


काव्यपाठ प्रतियोगिता-
कनक यादव  द्वितीय
सभी विजेताओं को चिल्ड्रन्स एडुकेशन सोसायटी के पदाधिकारियों और प्राचार्य सिस्टर ज्योतिस ने शुभकामनाएं दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...