पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने कुलपति डॉ.रेणु जैन से की भेंट
बुरहानपुर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर की कुलपति डॉ.रेणु जैन से मध्यप्रदेष की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। भेंट के दौरान श्रीमती चिटनिस ने संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ताप्ती नदी तथा बुरहानपुर के पुरातात्विक व ऐतिहासिक अध्ययन हेतु देवी अहिल्या विश्वविद्यालय तथा उससे संबद्ध महाविद्यालयों के संबंधित विभागों को सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के पुरातत्विद डॉ.ओ.पी. मिश्रा को टेगौर फेलोशिप प्रदान की गई। उन्होंने डॉ.मिश्रा की इस फेलोशिप के अंतर्गत अध्ययन तथा शोधकार्य में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय तथा उससे संबद्ध महाविद्यालयों के संबंधित विभागों को सहयोग प्रदान करने की बात कही। जिससे इस विषय से जुड़े प्राध्यापक, शोधार्थी तथा विद्यार्थी भी नवीन कार्य व जानकारियों से अवगत हो सकेंगे। कुलपति डॉ.रेणु जैन ने उक्त फेलोशिप अंतर्गत अध्ययन तथा शोध कार्यों हेतु देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के साथ-साथ जीवाजी विश्वविद्यालय की ओर से भी अकादत्मिक सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें