प्रगतिशील हिंदी मंच द्वारा हिंदी पखवाड़ा अंतर्गत हिंदी उत्सव मनाया
बुरहानपुर- प्रगतिशील हिंदी मंच बुरहानपुर द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़ा अंतर्गत नवलसिंह मांटेसरी स्कूल नवल नगर परिसर में हिंदी उत्सव मनाया गया ।यह देश है भा रत भारतीय हम मातृभाषा हमारी हिंदी है भाईचारा बनाए आपसी जो मधु भाषा हमारी हिंदी है। नगर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार वरिष्ठ गीतकार ठाकुर वीरेंद्रसिंह से चित्रकार ने हिंदी की दशा दिशा पर भाषा के उन्नयन हेतु अपना अध्यक्षीय काव्यात्मक उद्बोधन दिया। कार्यक्रम क्रम संख्या में अतिथि के रुप में उपस्थित दोहा कार श्याम ठाकुर ने विद्यार्थियों को हिंदी की महत्ता पर अपने सशक्त विचार रखते हुए दोहे प्रस्तुत किए। हिंदी प्रचारक सुजीत सिंह प्रसंगों के माध्यम से हिंदी में हस्ताक्षर करने का प्रण दिलवाया। स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी हिंदी गीत एवं कविताएं सुनाकर हिंदी उत्सव को सार्थकता प्रदान की। शिक्षक शिक्षकों में श्रीमती सुरेखा चौहान श्रीमती सुनीता यादव एवं शाला परिवार उपस्थित था ।मां शारदे की पूजा अर्चना पश्चात कुंवर श्री चित्रकार जी द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ संचालक श्री नरेंद्र कुमार महाकाल ने किया श्री दामोदर यादव ने आभार प्रदर्शन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें