शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

राज्य स्तरीय गीत गायन स्पर्धा में अर्वाचीन इंडिया स्कूल के विद्यार्थियों ने अर्जित किया प्रथम स्थान


बुरहानपुर। शहर की नामचीन शाला अर्वाचीन इंडिया स्कूल के विद्यार्थियों ने इंदौर में आयोजित '20वीं अणुव्रत गीत गायन' प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि लाईफ फॉर हुमिनिटी संस्था द्वारा प्रति वर्ष अणुव्रत नैतिक गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। छात्रों में नैतिकता राष्ट्र-प्रेम एवं सर्व-धर्म समभाव की भावना का विकास हो, इस हेतु प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष होता है। प्रथम चरण में यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर होती है, तत्पश्चात् चुने हुए जिलों के प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेते है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में यह विद्यार्थी कड़ी परीक्षा के बाद ही प्रथम स्थान प्राप्त कर पाते है और फिर केवल प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए आगे जाते है।
अर्वाचीन इंडिया स्कूल के लिए यह सफलता सदैव अविस्मरणीय एवं गौरवशाली रहेगी। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुने जाना ही अपने आप में एक सम्मान, एक पुरस्कार है। गत दिवस विद्यालय के दोनों कनिष्ठ वर्ग, वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थी इंदौर जाकर अपनी शानदार प्रस्तुति देकर आए एवं उनमें से कनिष्ठ वर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला परिवार के साथ जिले का नाम भी रोशन किया।
विद्यालय निर्देशिका श्रीमती राखी मिश्रा ने अर्वाचीन अभिरूचि केन्दª को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों और संगीत शिक्षकों कि असीम इच्छाशक्ति एवं मेहनत का परिणाम ही आज कि जीत है और अब मैं मेरे बच्चों एवं शिक्षकांे को राष्ट्रीय स्तर पर अपना श्रेष्ठ प्रदर्षन करने की शुभकामनाएं देती हूं। अर्वाचीन का संगीत दल 10 अक्टूबर को बैंगलौर में होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गया है।



सचिव अमित मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन सच में गिली मिट्टी के समान है, जिस सुर ताल में आप ढाल दोंगे, विद्यार्थी वैसे ही बनेंगे। विद्यालय इस शानदार जीत के लिए छात्रों, पालकों एवं अपने शिक्षकांे को बहुत सारी बधाई देता है।
प्राचार्य उज्जवल दत्ता ने कहा कि इस गौरवमयी क्षण के हम सब साक्षी बने है। आगे भी विद्यार्थी ऐसे ही मेहनत करें और प्रत्येक विधा प्रविण व योग्य बने। अभिरूचि केन्द्र प्रमुख श्रीमती अंजली पिंपलीकर ने कहा कि विपरीत मौसम में इंदौर का सफर तय कर यह विद्यार्थी जीत की सौगात लाए है। हम पालकों एवं शिक्षक नामदेव भोयटे, हर्षल पंडित, नंदलाल पाटिल एवं श्रीमती रेणुका चव्हाण का बहुत अभिनंदन करते है।



साथ ही लाईफ फॉर हुमिनिटी संस्था की अध्यक्ष श्रीमती तसनीम मर्चेंट एवं मोहम्मद मर्चेन्ट का आभार व्यक्त करते है। जो विगत कई वर्षों से बुरहानपुर के विद्यार्थियों को एक शानदार मंच दे रहे है। जिससे बुरहानपुर की प्रतिभा को भी सुअवसर मिल रहा है। प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी विषाल गोजरे, कोर्डिनेटर दीप्ती पैच्ची, विष्णु नायर, जि़या सहर, संदीप श्रीवास्तव, अपर्णा नागर, देवेन्द्र लांडगे, सचिन जैन, मिलिंद तलेकर एवं शाला परिवार ने इस शानदार जीत की शुभकामनाएं सभी विद्यार्थियों एवं संगीत विभाग को दी। विद्यालय के परिवहन विभाग के कर्मठ कर्मचारियों के बिना यह जीत संभव नहीं थी। अब शाला का कनिष्ठ वर्ग 10 अक्टूबर 2019 को बैंगलौर जाकर अपनी कला-कौषल का प्रदर्षन करेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...