रविवार, 8 सितंबर 2019

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम’ के अंतर्गत बिम्ट्स महाविद्यालय में आयोजित हुआ सेमिनार 

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम' के अंतर्गत बिम्ट्स महाविद्यालय में आयोजित हुआ सेमिनार


बुरहानपुर। निमाड़ क्षेत्र की अग्रणी शैक्षणिक संस्था प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीटटयूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साइंसेस महाविद्यालय बुरहानपुर में नर्सिंग के विद्यार्थियों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर एक सेमीनार आयोजित किया गया। इसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए विद्यार्थियों को अनेक जानकारियों से अवगत कराया।
संस्था के जनसम्पर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि बिम्ट्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग बुरहानपुर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सेमीनार ''मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनषीलता'' विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया।



जिसमें मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में मेडिकल आफिसर ऑफ मेंटल हेल्थ डिपार्टमेंट के डॉ. एस.आई. हक एवं नर्सिंग सिस्टर एंसी एल्फोन व बबीता भगत एवं नर्सिंग के प्रभारी प्राचार्य शैलेन्द्र उपाध्याय, प्रीन्यु थॉमस, अर्र्जुन वर्मा, अष्विनी चौधरी उपस्थित रहे। डॉ.हक ने नर्सिंग के विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए विविध प्रकार के मानसिक रोगों के बारे में बताया कि यह किस प्रकार उत्पन्न होते है और इनसे कैसे बचा जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके प्रोफेषन से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि किस प्रकार वे समाज में इसके प्रति जागरूकता फैला सकते है। इस सेमीनार में नर्सिंग स्टॉफ मयूर पाटील, अंकित केलकर, अनुराग मंडलोई, अनिता सिसौदिया, प्रियंका महाजन, मयूरी चौहान, मार्टिना जॉन एवं नर्सिंग के 200 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे। सेमीनार के सफलता पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अमित मिश्रा, प्रषासनिक अधिकारी विषाल गोजरे, संस्था के प्राचार्य सैय्यद आसिफ अली, डॉ.जैनुद्दीन अली, प्रभारी प्राचार्य डॉ.धीरजकुमार नेगी एवं समस्त स्टॉफ ने शुभकामनाएं प्रेषित की।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...