राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत वृहद पोषण सभा का होगा आयोजन
बुरहानपुर - राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 1 से 30 सितम्बर तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत बच्चों, किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य पोषण के लिए महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान अंतर्गत पोषण व्यवहार को जन आंदोलन का स्वरूप देने हेतु विभिन्न गतिविधियां व कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। पोषण माह के अंतर्गत वृहद पोषण सभा विकासखण्ड/परियोजना के तहत 18 सितम्बर, 2019 को तथा ग्राम स्तर पर 20 सितम्बर, 2019 को आयोजित की जायेगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये है कि इस आयोजित पोषण व्यवहार के जनआंदोलन को सफल बनाने के लिए समस्त जिला प्रमुख अपने उल्लेखित कर्तव्यों का जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय कर निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें