सीबीएसई स्कूलों में 8वीं कक्षा से पढ़ाई जाएगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में आठवीं कक्षा से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय को प्रेरक पहल के तहत शुरू करने का फैसला किया है।
बोर्ड की अध्यक्ष अनिता करवाल ने बताया कि संभवत : सीबीएसई दुनिया में पहला बोर्ड होगा जिसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर पाठ्यक्रम तैयार किया है। पहले इसे नौंवी कक्षा में वैकल्पिक विषय के तौर पर पढ़ाया जाएगा। बाद आठवीं कक्षा में इसे शामिल किया जाएगा।
सीबीएसई ने कहा है कि पहली से दसवीं तक बोर्ड के स्कूलों में सह शैक्षणिक क्षेत्र के रूप में कला शिक्षा अनिवार्य होगी। बोर्ड की अध्यक्ष ने बताया कि प्रायोगिक ज्ञान की ओर पहल के तहत पहली से दसवीं तक कला शिक्षा को अनिवार्य किया गया है। इसमें कला एकीकरण की गतिविधियां तैयार की गई हैं। इसमें कला प्रदर्शनी लगाना, भूमिका निर्वाह, वीडियो और फिल्में तैयार करना, फोटोशॉप एवं अन्य ऐप के माध्यम से डिजाइन तैयार करना शामिल है। इस पहल को सत्र 2019-20 से अमल में लाने पर जोर दिया गया है।
साभार
लाईव हिन्दुस्तान डाॅट काॅम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें