गुरुवार, 12 सितंबर 2019

शिक्षकों के कार्य मुक्ति और कार्यभार को लेकर ऑनलाइन आदेश मान्य 

शिक्षकों के कार्य मुक्ति और कार्यभार को लेकर ऑनलाइन आदेश मान्य 


शिक्षकों के कार्य मुक्ति और कार्यभार को लेकर ऑनलाइन आदेश ही मान्य होंगे इस संबंध में प्रदेश भर के जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम लोक शिक्षण संचनालय आयुक्त जयश्री कियावत ने आदेश जारी किया है आदेश में कहा है कि ट्रांसफर आदेश होने के बाद कार्यमुक्ति और कार्यभार ग्रहण करने की कार्रवाई ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही की जाना है। इसमें केवल कुछ विशेष मामलों में राज्य स्तर से निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है इसमें वे प्रकरण शामिल है जिनमें कि आवेदकों द्वारा गंभीर बीमारी, विकलांग कोटे में नियुक्ति की जानकारी, पति-पत्नी के शासकीय सेवा में होने की जानकारी आदि गलत दी गई हो। कुछ आवेदकों ने अपनी इच्छा से ट्रांसफर आदेश को निरस्त करने का अनुरोध किया हो


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...