गुरुवार, 12 सितंबर 2019

शिक्षिका एवं प्राचार्य की छात्र-छात्राओं ने की शिकायत करती है अभद्र व्यवहार , कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन  

शिक्षिका एवं प्राचार्य की छात्र-छात्राओं ने की शिकायत करती है अभद्र व्यवहार , सौंपा ज्ञापन कलेक्टर के नाम 


  खंडवा /पंधाना-(मो. असलम खान)   शिक्षक -शिक्षिकाएं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए जी जान लगा देते हैं, गुरु ज्ञान से सभी स्कूली छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर बुलंदियों को छूते हैं, लेकिन खंडवा जिले के पंधाना विधानसभा के ग्राम दीवाल की हाईस्कूल का कुछ अजीबोगरीब मामला देखने में आया है?
 जहां सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने तहसील कार्यालय  पंधाना आकर शिक्षिका ज्योति सिंह एवं प्राचार्य शैलेष रावल के खिलाफ शिकायत कर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन,  छात्र-छात्राओं ने शिकायत की है कि हमें शिक्षिका ज्योति सिंह एवं प्राचार्य द्वारा  डराया धमकाया जाता है, गंदी- गंदी गालियां दी जाती है एवं स्कूल से बेदखल करने की धमकी दी जाती है ।



और तो और बच्चों को चोरी के मामले में फंसाने की बात शिक्षिका द्वारा की जाती है,वह स्कूल में तंत्र क्रियाएं करती रहती है ,स्कूल में कई जगह लाल कपड़े में नींबू मिर्ची बांध रखे हैं और हमेशा अभद्र भाषा का प्रयोग करती रहती है ,तथा हमारे माता-पिता के बारे में भी अपशब्दों का प्रयोग करती है इसके साथ ही हाई स्कूल में कुछ विषयों की किताबें तक नहीं खुली है और तिमाही परीक्षा का समय नजदीक आ गया है।
 अगर शिक्षिका को तत्काल नहीं हटाया गया तो हम बच्चे स्कूल आना बंद कर देंगे क्योंकि प्राचार्य भी इन शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...