सोमवार, 2 सितंबर 2019

स्वास्थ्य के प्रति यूनानी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सकों की वर्तमान चुनौतियां एवं जिम्मेदारियों पर कार्यशाला सम्पन्न 

स्वास्थ्य के प्रति यूनानी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सकों की वर्तमान चुनौतियां एवं जिम्मेदारियों पर कार्यशाला सम्पन्न 


बुरहानपुर - लांयस क्लब बुरहानपुर और मेप्स कालेज के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य के प्रति यूनानी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सकों की वर्तमान चुनौतियों व जिम्मेदारियों को लेकर एक कार्यषाला का आयोजन किया गया। यह कार्यषाला मैप्स कालेज में रविवार को की गई! जिसमें डा सोनू शर्मा एमडी गायनोकोलाजिस्ट इंदौर द्वारा संबोधित किया गया जिसमे उन्होने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में डाक्टरों की अहम जिम्मेदारी होती है । हमें मरीजों का समय पर उचित इलाज के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।



कार्यषाला में इस दौरान लायंस क्लब प्रेसिडेंट डॉ. तारीक ने सभी अतिथियों का पूष्प गुच्छ और शाल श्री फल से सम्मान किया । जिसमे इमाद उददीन सर,सविलि सर्जन डॉ. शकील, डॉ. सोनू शर्मा, डॉ. आनंद दीक्षित, डॉ. अनिल मिसाल ने कार्यक्रम को संबोधित किया ।कार्यक्रम की शुरूआत तिलावत ए कुरान से हुई। साथ ही विष्व शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया ।कार्यक्रम की प्रस्तावना प्राचार्य साजिया फारूकी ने किया। स्वागत भाषाण डॉ. एस एम तारीक ने दिया ।



डॉ. आनंद दीक्षित द्वारा अपने संबोधन में आयुर्वेद एवं यूनानी पैथी के महत्व उनके लाभ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उनका अधिक से अधिक उपयोग कर एलोपैथी से होने वाले साइड इफेक्ट से बचने की सलाह दी गई। वहीं कार्यक्रम का संचालन संजय गुप्ता सर द्वारा किया! अंत में राष्ट्रगान  के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...