बुधवार, 25 सितंबर 2019

स्वच्छता पखवाड़े अंतर्गत रैली निकालकर राष्ट्रीय स्मारकों सफाई  की

स्वच्छता पखवाड़े अंतर्गत रैली निकालकर राष्ट्रीय स्मारकों सफाई  की



बुरहानपुर-  जिला पुरातत्व विभाग बुरहानपुर, एन.सी.सी. बुरहानपुर एवं मानव सेवा संस्था बुरहानपुर द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत संयुक्त तत्वाधान में एक रैली का आयोजन किया गया । जिसमें सेवासदन महाविद्यालय के, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर, हकीमियां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर, लालबाग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर ,खैराती बाजार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर तथा सेंट टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल बुरहानपुर के क्रमशः सीनियर डिविजन, सीनियर विंग, जूनियर डिविजन तथा जूनियर विंग के 175  एन.सी.सी.कैडेट्स ने सम्मिलित होकर रैली को सफल बनाया।



सेवा सदन महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सुशील माहेश्वरी एवं एनसीसी प्रभारी श्रीमती लीना जाधव, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर के एनसीसी अधिकारी फर्स्ट ऑफिसर संतोष सिंह ठाकुर एवं प्रभारी श्रीमती शैलजा यादव, लालबाग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सेकंड ऑफिसर अतुल चौरे, हकीमियां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सेकंड ऑफिसर टी जे मुफ्ती   सेंट टेरेसा हायर सेकेंडरी की प्रभारी  कु.अंजू धांडे एवं शासकीय उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैराती बाजार के एनसीसी अधिकारी प्रभारी श्री अनीस इस अवसर पर उपस्थित रहें। इस अवसर राष्ट्रीय स्मारकों की साफ सफाई भी की गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...