शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

थल सेना शिविर में शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर के 3 एनसीसी कैडेट्स का चयन

थल सेना शिविर में शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर के 3 एनसीसी कैडेट्स का चयन



 बुरहानपुर-  थल सेना शिविर 2019नई दिल्ली के लिए  3 एनसीसी कैड़ेट का चयन हुआ है यह कैडेट्स लगातार चयन प्रक्रिया से गुजरते हुए मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट का प्रतिनिधित्व कर बुरहानपुर को गौरवान्वित कर रहे हैं । बुरहानपुर के कुल 4 एनसीसी कैडेट चयनित हुए हैं । जिसमें सेवासदन महाविद्यालय बुरहानपुर का कैडेट अंडर अफसर ऋषिकेश चतरे, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर के एनसीसी कैडेट सीएसएम हर्षल सावकारी , सार्जेंट मोहित तुर्वे ,सार्जेंट प्रज्जवल तिड़के का चयन हो कर वे बरहानपुर का नाम  गौरवान्वित कर रहे हैं।नई दिल्ली से लौटने के बाद इन छात्रों का एनसीसी कैडेट्स का चल समारोह बुरहानपुर शहर में निकाला जाएगा । उनके चयन पर 36 म.प्र. बटालियन  एन सी. सी. खंडवा के कमान अधिकारी कर्नल जे.पी.सत्यीगिरी    एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल अजीत सिंह ढिल्लन ने कैडेट्स को , पेरेंट्स को एवं एन.सी.सी. अधिकारी संंतोष सिंह ठाकुर को बधाई एवं शुभकामनाए प्रेषित की हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...