थल सेना शिविर से वापस लौटे एनसीसी के विद्यार्थी, नगरागमन पर जगह-जगह हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत
बुरहानपुर- थल सेना शिविर से एनसीसी के विद्यार्थियों का नगर आगमन पर जगह-जगह पुष्प वर्षा से अभिनंदन किया गया । सेवासदन महाविद्यालय के अंडर ऑफिसर ऋषिकेश चतरे , शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय , बुरहानपुर के सार्जेंट मोहित राधेश्याम तुर्वे सार्जेंट प्रजव्वल धोंडू तिड़के एवं सार्जेंट हर्षल प्रकाश सावकारे पर नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई । नगर आगमन पर एन.सी.सी .कैडेट्स को गणमान्य नागरिकों एवं जिले के कलेक्टर श्रीमान राजेश कौल द्वारा शाही किले पर पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत ,अभिनंदन कर बधाई दी गई ।
साथ ही साथ पुरातत्व विभाग द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के दौरान जिले के डॉ .श्री चापोरकर कर, श्री अमरप्रीत सिंह ,श्री ललित लॉड, श्री मुकेश दरबार संचालक जन जागृति नेपानगर, एन.सी.सी. अधिकारी संतोष सिंह ठाकुर शास.सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर एन.सी.सी. अधिकारी तफजील जुनैद मुफ़्ती हकीमियां उच्च.माध्य. विद्यालय बुरहानपुर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त समाजसेवियों एवं शासकीय अधिकारी ,कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय स्मारकों को स्वच्छता अभियान 2019 के अंतर्गत स्वच्छ रखने हेतु जन जागरूकता के लिए पोस्टर ,रैली इत्यादि में सहयोग प्रदान किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें