गुरुवार, 5 सितंबर 2019

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया शिक्षकों का सम्मान 

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया शिक्षकों का सम्मान 



बुरहानपुर - उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोईफोडिया के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस के अवसर पर शाला परिसर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें कक्षा 9वी से कक्षा 12वी विद्यार्थियो द्वारा शिक्षकों को श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।साथ ही सर्वपल्लवी राधाकृष्ण की जयंती को लेकर केक भी काटा गया।



संकुल प्राचार्य श्री जे.एल खण्डेल ने  विद्यार्थियों को अपने संबोधन में कहा कि“यदि उचित तरिके से  विद्यार्थियों को शिक्षा दी जाए तो समाज की बुराईयों को आसानी से मिटाया जा सकता है”।शिक्षक का समाज में सम्मान सर्वेपरी है।प्रत्येक छात्र/छात्रा को अपने गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में सर्वश्री संजय किंनगे,सुभाष महाजन,जनशिक्षक फारुख कुरैशी,भागीरथ बाण, अनिल राठौड़,,सोनल महाजन,रमेश पवार,सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...