बुधवार, 18 सितंबर 2019

वैदिक विद्यापीठ शाला की छत गिरने से घायल छात्र चिरंजीवी के स्वास्थ्य में सुधार 

वैदिक विद्यापीठ शाला की छत गिरने से घायल छात्र चिरंजीवी के स्वास्थ्य में सुधार 



  बुरहानपुर-  आज दोपहर में वैदिक विद्यापीठ स्कूल बाड़ी की पोल में  अचानक छत गिरने से नर्सरी का छात्र चिरंजीव जितेंद्र पिता लीला चंद मलबे में दब गया था । जानकारी के अनुसार अभी चिरंजीव जितेंद्र पिता लीला चंद अभी स्वस्थ है और अस्पताल में उसका इलाज जारी है । उसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...