गुरुवार, 19 सितंबर 2019

विद्यार्थी जीवन सारे जीवनकाल का आधार हैं ।   

विद्यार्थी जीवन सारे जीवनकाल का आधार हैं ।                 



जुलवानिया - शासकीय बालक छात्रावास जुलवानिया में सोमवार शाम अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार की तहसील इकाई राजपुर द्वारा बच्चों की गोष्ठी का आयोजन किया गया । गायत्री परिजन सुरेश सोलंकी ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन सारे जीवनकाल का आधार हैं । विद्यार्थी जीवन में जो समय का सदुपयोग कर लेता हैं , वह जीवन में नई ऊंचाईयाँ हासिल कर लेता हैं । उन्होंने बच्चों को एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे योजनाबद्ध तरीके से पुरी निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी से हासिल करने का आव्हान किया । गायत्री परिजन हीरालाल भाई ने बच्चों को भारतीय संस्कृति का महत्व बताते हुए कहा कि अच्छे संस्कारों से ही अच्छे चरित्र का निर्माण होता हैं । बच्चों में अच्छे संस्कारों के बीजारोपण के लिए गायत्री परिवार द्वारा प्रतिवर्ष भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं । इस परीक्षा में जो पाठ्यक्रम हैं उससे हमारा सामान्य ज्ञान तो बढ़ता ही हैं , साथ ही हमारा चिंतन , चरित्र और व्यवहार भी उत्कृष्ट बनता हैं जो इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य हैं । इस गोष्ठी के सफल आयोजन में समस्त छात्रों के साथ छात्रावास अधीक्षक श्री गिरधारीजी वर्मा का सहयोग सराहनीय रहा एवं उन्होंने परीक्षा में अधिक से अधिक बच्चों को बिठाने का आश्वासन भी दिया


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...