शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

विकासखंड स्तर पोषण माह का हुआ आयोजन

विकासखंड स्तर पोषण माह का हुआ आयोजन



खकनार -महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति मे खण्ड स्तरीय पोषण सभा का आयोजन जनपद पंचायत सभागृह मे किया गया l पोषण सभा का आयोजन राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत मनाये जा रहे पोषण माह की गतिविधियों के दौरान किया गया है कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति निर्मला जावरकर व विधायक प्रतिनिधि पवन लहासे के साथ अन्य सम्मानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया l



कार्यक्रम मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता के साथ ही अन्य ग्रामीण उपस्थित थे l प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महेश मेहरा द्वारा पोषण माह के बारे में जानकारी दी गई l कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा पोषण अभियान पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि पोषण अभियान को एक आंदोलन के रूप में स्वीकार कर कुपोषण को दूर करने में सहयोग करे l पोषण अभियान के माध्यम से जनसमुदाय मे जागरूकता लाना है और कुपोषण को दूर भगाना है पोषण प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया जिसमे THR से बने खाद्य सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया l राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत माह सितंबर को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है जिसमे विभिन्न विभागों के समन्वय और सहभागिता के द्वारा जनजागरुकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है और समुदाय मे कुपोषण को दूर करने हेतु जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है खण्ड स्तरीय पोषण सभा के पश्चात दिनांक 21 सितंबर से ग्राम स्तरीय पोषण सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें ग्राम स्तरीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे पोषण सभा आयोजन किया जाएगा जिसमें समुदाय के सदस्यों को पोषण अभियान और उससे जुड़े पहलुओं के बारे में चर्चा करेंगे l वही कार्यक्रम मे  खकनार जनपद   निर्मला प्रकाश जावरकर उपाध्यक्ष बसन्ती बाई विधायक प्रतिनिधि पवन लहासे  खकनार कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजय महाजन   जनपद सदस्य बलराम राठौड़ किशोर वासन कर वह समस्त कर्मचारी व महिला बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद   थी


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...