शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019

अहमदाबाद विज्ञान मंथन यात्रा में कु.मेघा ओंकार चौहान का चयन"         

"अहमदाबाद विज्ञान मंथन यात्रा में कु.मेघा ओंकार चौहान का चयन"        


बुरहानपुर :-मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल  लोधीपुरा बुरहानपुर कि छात्रा का सत्र 2019 -20 मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौधौगिकी परिषद भोपाल द्वारा प्रकाशित सूची में कु.मेघा ओंकार चौहान का चयन अहमदाबाद के लिए विज्ञान मंथन यात्रा  की सूची में चयन हुआ है । यह विज्ञान मंथन यात्रा 13 से 20 अक्टूबर तक अहमदाबाद में आयोजित  होगी । विज्ञान मंथन यात्रा मे प्रदेश के चयनित विद्यार्थियों के साथ गाइड  शिक्षक प्रसिद्ध वैज्ञानिकों एवं देश की प्रसिद्ध प्रयोगशालाओ  से रूबरू होगे । विज्ञान विषय एवम  वैज्ञानिक सोच को लोकप्रिय बनाने के लिये हर साल यह यात्रा कराई जाती है जिससे प्रदेश के कुल 625 विद्यार्थियों एवम शिक्षको का चयन किया जाता है।  कु .मेघा पिता ओमकार चौहान  का चयन होने पर बुरहानपुर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अतीक अली ,जिला विज्ञान प्रभारी श्री राकेश दलाल  मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक श्री योगेश शर्मा ,प्राचार्य श्री अरविंद कुमार ओहजा , संदीप शर्मा , शिवकुमार लाड़,जितेंद्र महाजन एवम समस्त शिक्षको ने  बधाई प्रेषित की ।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...