बिम्ट्स महाविद्यालय में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित
बुरहानपुर। झिरी स्थित प्रो. बृजमोहन मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड टेक्निकल साईसेंस महाविद्यालय में देवी अहिल्या विष्वविद्यालय इंदौर के अन्तर्गत जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के शासकीय एवं अषासकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के मध्य बैडमिंटन स्पर्धा खेली गई।
संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि देवी अहिल्या विष्वविद्यालय इंदौर अंतर्गत आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बिम्ट्स महाविद्यालय को बैडमिंटन महिला एवं पुरूष प्रतियोगिता आयोजित करने का दायित्व सौंपा गया था। जिसके अंतर्गत बिम्ट्स परिसर झिरी में महाविद्यालय के बैडमिंटन कोर्ट पर प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जिसमें पर्यवेक्षक रूप में पधारे शासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर के प्राचार्य डॉ. सुषील सोमवंषी ने खिलाडि़यों का परिचय कर खेल को प्रारंभ किया।
इस प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय नेपानगर, कादरिया कॉलेज बुरहानपुर, बिम्ट्स महाविद्यालय बुरहानपुर के मध्य पुरूष एवं महिला बैडमिंटन की सिंगल एवं डबल्स प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें शासकीय महाविद्यालय नेपानगर के पुरूष सिंगल एवं महिला सिंगल विजेता रहे। पुरूष डबल्स में शासकीय महाविद्यालय नेपानगर की टीम एवं महिला डबल्स मंे बिम्ट्स महाविद्यालय की टीम विजेता रहीं। निर्णायक के रूप में पधारे निलेष आमोदे एवं चयनकर्ता अनिल खंडाले, महाविद्यालय के क्रिड़ा अधिकारी हेमलाल सोलंकी, जयप्रकाष पाटील, शासकीय महाविद्यालय नेपानगर एवं कादरिया महाविद्यालय के क्रिड़ा अधिकारियों की उपस्थिति मंे संभाग स्तर हेतु खिलाडि़यों का चयन किया गया। महाविद्यालय में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, सचिव अमित मिश्रा, प्रषासनिक अधिकारी विषाल गोजरे, प्राचार्य आसिफ अली, प्रभारी प्राचार्य डॉ.धीरज कुमार नेगी, संतोष मावले, अजय ढालवानी एवं अमोल काले एवं समस्त स्टॉफ ने शुभकामनाएं प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें