बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

डेंगू का लार्वा मिलने पर  3 स्कूलों पर 25 हजार रू. जुर्माना

डेंगू का लार्वा मिलने पर  3 स्कूलों पर 25 हजार रू. जुर्माना


खण्डवा , संजय चौबे ।  नगर निगम सीमा क्षेत्र में डेंगू मलेरियाकी रोकथाम हेतु जिला मलेरिया विभाग व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा लगातार वार्डो का भ्रमण कर डेंगू लार्वा जांच कार्य निरंतर किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर निगम खण्डवा के झोन क्रमांक 6 के अंतर्गत मंगलवार को जिला मलेरिया अधिकारी के निर्देशानुसार स्कूलों में लार्वा चेकिंग का काम किया गया। स्कॉलर डेन स्कूल, सेंट पायस स्कूल एवं भंडारी पब्लिक स्कूल में कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही के दौरान सेंट पायस स्कूल पर 10000 रू. व भंडारी पब्लिक स्कूल पर 10000 रू. के जुर्माने की कार्यवाही की गई। इसके अलावा बुधवार को झोन क्रमांक 06 में ही स्कूलों का निरीक्षण किया गया जिसमें सेंट जॉन्स स्कूल ,बचपन प्ले ,स्कूल एंजेल प्लेनेट स्कूल में डेंगू का लार्वा चेक किया गया और स्कूल प्रशासन को डेंगू व मलेरिया से बचने के उपाय के बारे में जिला मलेरिया अधिकारी  मनीषा जुनेजा ने बताया। इस दौरान बचपन प्ले स्कूल में डेंगू का लार्वा मिलने पर 5000 रू. जुर्माना एवं रामेश्वर वार्ड में पानी की टंकी में लार्वा पाए जाने पर 500 रू. जुर्माने की कार्रवाई की गई। साथ ही पानी की टंकी को तोड़ दिया गया। इस कार्यवाही में जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती मनीषा जुनेजा, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शाहिन खान, झोन प्रभारी भुवन श्रीमाली, स्वास्थ्य विभाग की टीम से श्री नरेंद्र मंडलोई ,राजेश अस्तरे एस.एन. व्यास, डालूराम चौहान,  भुवन श्रीमाली सम्मिलित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...