कलेक्टर ने ग्राम बोरीबुजुर्ग में स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण
बुरहानपुर - ''आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम के तहत आज ग्राम बोरीबुजुर्ग में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने आंगनवाड़ी केन्द्र क्र-1, प्राथमिक शाला, राशन दुकान, आंगनवाड़ी केन्द्र क्र-2, उच्चतर माध्यमिक एवं हाईस्कूल, पंचायत भवन, प्रधानमंत्री आवास के तहत निर्मित आवास भवनों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आंगनवाड़ियों केन्द्रों के निरीक्षण में बच्चों की उपस्थिति पर चिंता व्यक्त की। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से कुपोषित बच्चों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों के वजन नपवाये एवं निर्देशित किया कि उन्हें पौष्टिक भोजन अपने हाथो से खिलवाये।
माध्यमिक हाईस्कूलों के निरीक्षण में कलेक्टर ने बच्चों से सवाल-जवाब किये। राजनीति विषय से संबंधित विद्यार्थियों से विषय संबंधित प्रश्न पूछे। कलेक्टर ने शिक्षकों को समय-समय पर पेरेंन्ट्स मीटिंग करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री रोहन सक्सेना, डीपीसी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें