बुधवार, 23 अक्टूबर 2019

कलेक्टर ने सहायक आयुक्त को सहायक अध्यापक के वेतन आहरण संबंधी निर्देश दिये

कलेक्टर ने सहायक आयुक्त को सहायक अध्यापक के वेतन आहरण संबंधी निर्देश दिये



बुरहानपुर  - कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बुरहानपुर को वेतन आहरण संबंधी निर्देश दिये। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक अध्यापक श्री संजय विश्वे शासकीय हिन्दी प्राथमिक शाला क्र-2 नेपानगर का वेतन आहरण के संबंध में सहायक आयुक्त से चर्चा की गई। संबंधित आवेदक को 7 माह से वेतन नहीं मिला है। आवेदक द्वारा जिला कलेक्टर के समक्ष प्रत्येक सप्ताह विषयांकित शिकायत प्रस्तुत की गई है। जिसके निराकरण को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर श्री कौल द्वारा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को आदेशित किया है कि आवेदक को 7 माह से वेतन का आहरण क्यों नही हुआ है अवगत कराये एवं ऐसे कितने कर्मचारी है जिनको तकनीकी कारणों से वेतन का आहरण नहीं हो पाया है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि जब तक संबंधित आवेदक का वेतन नहीं निकाला जाता है तब तक संबंधित लेखापाल/स्थापना लिपिक एवं प्रभारी का वेतन आहरण ना किया जाये। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से समय सीमा में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करे


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...