गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019

करंट लगने से कक्षा  8 वीं में अध्ययनरत  विद्यार्थी की हुई असामयिक मौत

करंट लगने से कक्षा  8 वीं में अध्ययनरत  विद्यार्थी की हुई असामयिक मौत
 
बुरहानपुर- जिला शिक्षा विभाग के ड़ोईफोड़िया संकुल क्षेत्र अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला में प्रार्थना के पश्चात   विक्की पिता मोहन पाटील को कक्षा में लगे इलेक्ट्रिक बोर्ड के बटन को छूने से करंट लगने से उसकी असामयिक मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार प्रार्थना के समय सभी बच्चे लाइन से प्रार्थना में खड़े थे। प्रार्थना के पश्चात अचानक विकी मोहन एक कक्षा में चला गया जहां पर इलेक्ट्रिक बटन को हाथ लगाने से उसे करंट लग गया। शिक्षकों को जानकारी मिलते ही उसे निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया । हालात नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया । जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। सुत्रों जानकारी मिली है कि उस कक्षा की बिजली कई महीनों से कटी पड़ी है जिसमें करंट कैसे आया यह सोच का विषय है। खकनार थाना प्रभारी के पी धुर्वे  द्वारा जानकारी दी गई कि छात्र को करंट लगने की सूचना प्राप्त हुई थी । उसे जिला अस्पताल ले. जाया गया था । इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई पोस्टमार्टम के  बाद उसका मर्ग कायम किया जाएगा। उसके बाद अगले स्तर पर जांच की जाएगी कि उसे करंट कैसे  लगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...