शासकीय माध्यमिक शाला तुरकगुराडा में आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई। शाला के प्रधानाध्यापक श्रीमती ममता पाटिल ने सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित किया। छात्र एवं छात्राओं द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
शाला के शिक्षक श्री कैलाश राठौड़ ने कहा की कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एकता के सूत्र में पिरोने का श्रेय लौह पुरुष सरदार पटेल की सियासी और कूटनीतिक क्षमता को जाता है।
उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णायक नेतृत्व ने भारत के नव-निर्माण में अहम भूमिका निभाई और एक राष्ट्रीय शिल्पकार के रूप में उन्होंने राष्ट्र की उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त किया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल के हर निर्णय में राष्ट्रहित सर्वप्रथम रहा। मातृभूमि के प्रति उनकी अटूट निष्ठा, अद्भुत साहस और संगठन कुशलता हम सभी को सदैव प्रेरित करती रहेगी।
कार्यक्रम में शाला के शिक्षक श्री विजय महाजन, विठ्ठल चौधरी, महेंद्र महाजन, श्रीमती प्रतिभा महाजन थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें