गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019

क्षेत्रिय संस्थान में विद्यार्थियों की प्रतियोगिताओं का समापन

क्षेत्रिय संस्थान में विद्यार्थियों की प्रतियोगिताओं का समापन



भोपाल। 16 अक्तूबर, क्षेत्रिय शिक्षा संस्थान, भोपाल में आज राष्ट्रीय स्तर की पाँच दिवसीय अन्तर क्षेत्रिय संस्थान छात्र प्रतियोगिताओं का समापन हो गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर जे राव, कुलपति, बरकतुल्लाह विष्वविद्यालय थे, उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि यह बड़ा सुखद अनुभव है कि सभी क्षेत्रिय शिक्षा संस्थानों के विद्यार्र्थी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं। इसमें देश के लगभग हर प्रांत के छात्र आते हैं जिनकी अलग अलग संस्कृति होती है, ऐसे में एक दूसरे को समझने में और एक दूसरे के साथ सहयोग की भावना भी बढ़ती है।
इस प्रतियोगिता में होने वाली प्रतिस्पर्धाओं में कई तरह की प्रतियोगिताएं थीं, जिन्हें मुख्य रूप से तीन भागों में आयोजित किया गया। एथलेटिक्स में भोपाल प्रथम और भुवनेष्वर द्वितीय रहा। टीम प्रतियोगिताओं में भुवनेष्वर प्रथम जबकि भोपाल द्वितीया रहा। साहित्यक प्रतियोगिताओं में अजमेर प्रथम जबकि भुवनेष्वर द्वितीय रहा। जबकि सभी प्रतियोगिताओं को मिलाकर आर आई भुवनेष्वर प्रथम और आर आई ई भोपाल द्वितीय रहा। इस अवसर पर हर शाम सभी संस्थानों ने अपने अपने क्षेत्रों के साँस्कृतिक कार्यक्रम भी पेष किए, लेकिन इसे प्रतियोगिता में नहीं रखा गया। बल्कि यह अपनी संस्कृति का प्रतिनिधित्व था।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथि प्रो पी सी अग्रवाल, प्राचार्य, क्षेत्रिय षिक्षा संस्थान, भुवनेष्वर ने कहा कि यह एक बड़ा सुअवसर है जब देष के कोने कोने से लोग आते हैं और खेल भावना से खेलते हैं, और सुबह से शाम तक एक दूसरे के साथ सहयोग से काम करना सीखते हैं। यह सभी छा़त्र भविष्य के शिक्षक हैं इसलिए अच्छे संस्कार सीखना ज़रूरी है।
संस्था के प्रचार्य प्रो ़एन प्रधान ने कहा आयोजक होने की वजह से हमने इस बात पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया कि कौन जीत रहा है कौन हार रहा है। हमारा पूरा ध्यान इस बात पर था कि सभी प्रतियोगिताएं सही भावना के साथ सम्पन्न होनी चाहिए। और इसमे इसमें हम कामयाब रहे, यह एक तरह से एन सी ई आर टी परिवार की जीत है। संस्था के डीन, प्रो आई बी चुग़ताई ने कहा राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा में इस बात पर ज़ोर दिया गया था कि अब खेलकूद और संास्कृतिक कार्यक्रम भी मुख्यपाठ्यक्रम का हिस्सा होंगे। जिसे अब सही तरीक़े से लागू किया जा रहा है। अंत में कार्यक्रम के संयोजक एन सी ओझा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।


(डा0 रिज़वानुल हक़)
मीडिया संयोजक
9479438340


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...