बुधवार, 23 अक्टूबर 2019

निःशुल्क नं.1098 चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर पर-आपके लिए

निःशुल्क नं.1098 चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर पर-आपके लिए


बुरहानपुर  - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीशा श्री वीरेन्द्र एस0 पाटीदार के मार्गदर्शन में द्वितीय शिविर स्थान शासकीय उर्दू हायर सेकेंडरी स्कूल नेपानकर में आयोजित किया गया। शिविर को संबोधित करते हुये श्री अपर जिला न्यायाधीश श्री नरेन्द्र पटेल ने कहा कि ऐसे अपरिचित व्यक्तियों से हमें संपर्क में नहीं रहना चाहिए न उनसे किसी प्रकार की वस्तु लेना चाहिए, अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो अपने माता-पिता या शिक्षक को अवगत कराना चाहिए। जिससे चाईल्ड ट्रेफिकिंग को रोका जा सकता है। श्री पटेल ने कहा कि बच्चों में जागरूकता से ही बच्चों के प्रति अपराधों को रोका जा सकता है। सायबर लॉ के बारे में जानकारी दी गई एवं व्हाटसएप तथा फेसबुक पर किसी भी प्रकार की अश्लील चित्र या वीडियों संबंधित नियमानुसार जानकारी भी प्रदान की गई।  
शिविर को संबोधित करते हुये जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल ने कहा कि बालकों का संरक्षण करना अधिनियम के अंतर्गत पालन करना प्रत्येक का कर्त्तव्य है किसी प्रकार की समस्या होने पर निःशुल्क नं0 1098 चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। शिविर के संबोधित करते हुये थाना प्रभारी श्री हीलालाल चौहान ने कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने थाने में या 100 डायल पर एवं निर्भया टीम से संपर्क कर सकते है। उक्त शिविर में स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...