पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गांधी जयंती पर समस्त कर्मचारी निकालेंगे रैली ।
बुरहानपुर- पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन अभियान मध्य प्रदेश कोर कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष शालिकराम चौधरी के नेतृत्व में रैली निकालकर महामहिम राष्ट्रपति ,माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन गांधी जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर अहिंसात्मक रूप से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की नीतियों का विरोध कर विरोध व्यक्त करेंगे और आमजन को यहां संदेश देंगे कि संदेश देंगे कि आज गांधीजी होते तो उनकी आत्मा को भी बहुत कष्ट होता कि एक ओर तो 5 साल सेवा करने वाले जनप्रतिनिधि को पुरानी पेंशन दी जा रही है वही लगभग 30 वर्ष सेवा करने वाले कर्मचारी को इससे वंचित रखा गया है और बताया जाता कि पुरानी पेंशन की जगह नई पेंशन काफी अच्छी है संघ द्वारा बार-बार यही निवेदन किया जाता है रहा है कि यदि पुरानी पेंशन हम पर लागू कर नई पेंशन वे स्वयं पर लागू कर दे ।
देश के सभी कर्मचारी संगठन आक्रोश व्यक्त कर चुके हैं लेकिन फिर भी सरकार इस गंभीर मुद्दे को लेकर चिंतित नजर नहीं आ रही है वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों को अपनी सेवानिवृत्ति के बाद का भय सता रहा है आज कर्मचारी पर कार्य के साथ-साथ सेवानिवृत्ति के बाद की भी चिंता सता रही है पुराने कर्मचारियो के सेवानिवृत्ति के बाद का समय सम्मान से कट जाएगा किंतु आज प्रदेश एवं देश की सरकारें सेवानिवृत्ति के बाद एक भीख का कटोरा देने के समान नीतियां बनाकर हमें प्रताड़ित कर रही है और ऐसे ही प्रताड़ित कर्मचारियों द्वारा 2 अक्टूबर को दोपहर 3:00 बजे शासकीय सुभाष विद्यालय के मैदान से एक विशाल रैली निकालकर शासन की नीतियों का विरोध किया जाएगा ,
रैली को सफल बनाने हेतु को सफल बनाने हेतु सभी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रैली को सफल बनाएं जिसमें मुख्य रुप से श्री राजेश साल्वे, आसिफ़ खान, विजेश राठौर, मो . फहीम, मो . अनिस, बहादुर मीर, संतोष निंभोरे, स्वप्निल महाजन सुनिल कोटवे जयराम निराले मुन्ना मुजाल्दे अनिल निकम, अजय नार्वे, श्री रंधा जी, सविता ठाकरे, भारती मेहता रूपेश जोशी शालीक चौधरी विजेश राठौर शैलेश लिमय कैलाश जयवंत विजय महाजन अतुल उईके सुधाकर माकुन्दे ईश्वर घेटे मनोज जैसवाल आदि
मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गांधी जयंती पर समस्त कर्मचारी निकालेंगे रैली ।
बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।
बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...

-
आज दिनांक 21 अगस्त 2023 को सावित्रीबाई फुले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर में शिक्षक दिवस 2023 के परिपेक्ष में विकासखंड ...
-
बुरहानपुर । बुरहानपुर प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे जिले की निजी शा...
-
बुरहानपुर- एक तरफ लोग आधुनिकता के इस दौर में जन्म दिवस पर होटलों में पार्टियों कर फिजूल खर्ची कर हजारों रूपये पानी में यूँ ही बहा देते हैं व...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें